जनसुनवाई में आए 52 आवेदन
|
-
|
धार | 16-फरवरी-2021
|
 कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशानुसार मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एन एस नरवरिया ने जनसुनवाई में आवेदको की समस्याओं को सुना। जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं/मांगों के कुल 52 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में अवैध गुमठी हटाने, जमीन का पटटा दिलवाने, आर्थिक सहायता दिलवाने,पाईप लाईन डलवाने, प्रतिक्षालय एवं शौचालय का निर्माण करवाने, मुआवजा राशि दिलवाने, पेंशन दिलवाने, यात्री बस चालू करवाने, प्रसूति सहायता दिलवाने आदि आवेदन प्राप्त हुए।
(9 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|