
जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई मे आवेदकों ने अपने आवेदन कलेक्टर श्री शुक्ला के समक्ष प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री शुक्ला ने आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाई जाये
जनसुनवाई में आवेदक छगनलाल निवासी नेवरी तहसील हाटपीपल्या ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाने के लिए आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्यवाही कर निराकरण के निर्देश दिए।
ट्रांसफॉर्मर लगाया जाये
जनसुनवाई में ग्राम बडामालसापुरा के निवासियों ने ग्राम बडामालसापुरा से बाहर वाली कालोनी में 25 के.वी. का ट्रांसफॉर्मर डालने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्यवाही कर निराकरण के निर्देश दिए।
बिजली बील माफ किया जाये और मीटर बदला जाये
जनसुनवाई में आवेदक इरफान मंसुरी निवासी राजोदा ने बिजली बील माफ करने और मीटर बदलने केलिए आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्यवाही कर निराकरण के निर्देश दिए।
सीसी रोड़ बनाया जाये
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत बैराखेडी के निवासियों ने ग्राम बैराखेडी में सीसी रोड निर्माण के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्यवाही कर निराकरण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में ये आवेदन भी आवेदकों ने किए प्रस्तुत
जनसुनवाई में प्रात्रता पर्ची बनाने, फसल बीमा की राशि दिलाने, अतिक्रमण हटवाने, इलाज के लिए सहायता दिलवाने, मीटर बदलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।