सुनवाई मे 125 लोगों ने दिया अपना आवेदन
|
कलेक्टर ने कई आवेदन पत्रो का मौके पर उपस्थित अधिकारियो से कराया निराकरण
|
सिंगरौली | 16-फरवरी-2021
|
 जिले के विभिन्न अंचलो से आये हुये 125 लोगों ने अपनी समस्याओ को सुनाते हुये कलेक्ट्रेट सभागार मे जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना को अपनी समस्याओ से अवगत कराते हुये अपना आवेदन दिया। कलेक्टर श्री मीना के द्वारा प्राप्त आवेदनो को गंभीरता पूर्वक सुनते हुये मौके पर उपस्थित अधिकारियो के कई आवेदन पत्रो का निराकरण कराया गया।तथा निराकरण हेतु शेष बचे आवेदनो का समय सीमा मे निराकृत करने हेतु संबंधित विभागो के अधिकारियो को निर्देश दिया गया। आज की जन सुनवाई मे गरीबी रेखा मे नाम जोड़ने, आर्थिक सहायता राशि दिलाने, विद्युत बिल अधिक आने पर उनमे सुधार कराने से संबंधित सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन,संयुक्त कलेक्टर बी.पी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, निगमायुक्त आरपी सिंह, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
(59 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|