
जिला मुख्यालय सहित सभी अनुविभागीय स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई को ओर अधिक मजबूत और प्रभावी बनाएं। जनसुनवाई में आए आमजनों व जरूरतमंदो को त्वरित न्याय मिले यह सुनिश्चित करें।यह निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने सभी एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को दिए। मंगलवार 16 फरवरी कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने जनसुनवाई में आए आवेदकों की समस्याओं को सुना और उनका तत्परता से निराकरण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई का प्रभावी क्रियान्वयन,जनसमस्याओं का मौके पर किया गया निराकरण
जनसुनवाई में विस्थापित ग्राम नया सोनपुर के महेश कुमार ने पात्रता पर्ची नहीं मिलने की वजह से राशन प्राप्त नहीं होने की समस्या के सम्बन्ध में आवेदन दिया। कलेक्टर श्री सिंह ने उक्त आवेदक की समस्या के निराकरण के निर्देश जिला आपूर्ति नियंत्रक को दिए। जिस पर आवेदक की समस्या का मौके पर ही निराकरण किया गया। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि आवेदक के आधार प्रमाणीकरण नहीं होने की वजह से उसे राशन नहीं मिला पा रहा था। जिस पर आवेदक के परिवार की अन्य सदस्य के आधार प्रमाणीकरण किए जाकर उचित मूल्य दुकान से राशन प्रदाय करने की व्यवस्था की गई। इसी तरह विस्थापित ग्राम नया नादनेर के हरिसिंह , ग्राम नया धारगाव के गोवर्धन ने वृद्धावस्था पेंशन प्रदान कराने,ग्राम नया सोनपुर के रधियाबाई और अम्मो बाई ने राशन एवं वृद्धावस्था पेंशन प्रदान किए जाने हेतु आवेदन दिया। कलेक्टर श्री सिंह ने उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं जिला आपूर्ति नियंत्रक को उक्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत वृद्धावस्था पेंशन एवं राशन पात्रता पर्ची वितरण शीघ्र किए जाने के निर्देश दिए।इसी तरह जनसुनवाई में आए अधिकांश आवेदकों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।
जांच के निर्देश

जनसुनवाई मे बाबई निवासी छूट्टनलाल ने शुक्करवाडा एवं सांगाखेड़ा उप नहर बाबई में कृषकों द्वारा नहर किनारे शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे किए जाने तथा अर्थदंड की राशि की रसीद काटे जाने में पक्षपात के सम्बन्ध में आवेदन दिया। कलेक्टर श्री सिंह उक्त प्रकरण में कार्यपालन यंत्री तवा परियोजना सोहागपुर को व्यवस्थित जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देने के निर्देश को दिए। इसी तरह ग्वालटोली होशंगाबाद निवासी मोनिका यादव ने अपने पिता व दादी के नाम दर्ज मकान व जमीन पर पड़ोसियों द्वारा अवैध कब्जा कर आए दिन गाली गलोच, लड़ाई झगड़ा, धमकी देने के की समस्या के सम्बन्ध में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार शहरी को पूरे प्रकरण की मौका निरीक्षण करने तथा जांच कर उचित कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई को जनोपयोगी एवं सुव्यवस्थित बनाएं
जनसुनवाई को और अधिक जनोपयोगी एवं सुव्यवस्थित बनाए जाने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि जनसुनवाई में आए आवेदकों के बैठने की उचित व्यवस्था की जाए। साथ ही आवेदनों की दर्ज किए जाने के लिए व्यवस्थित पंजीयन काउंटर बनाया जाए। दर्ज आवेदनों के निराकरण हेतु राजस्व, जनपद , नगरपालिका और हितग्राही मूलक योजनाओं से सम्बन्धित अधिकारियों के समूह बनाएं जाए।जिनके द्वारा आवेदनों का यथा संभव उसी दिन निराकरण हो यह सुनिश्चित किया जाए।
जनसुनवाई में आए 116 आवेदन
मंगलवार 16 फरवरी को जिला स्तरीय जनसुनवाई मे 41 आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार अनुविभाग होशंगाबाद की रेवा सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 15 एवं बाबई में 5 आवेदन प्राप्त हुए। अनुविभाग सोहागपुर में 8, सिवनी मालवा में 9, इटारसी में 8, पिपरिया में 30 इस तरह जनसुनवाई में कुल 116 आवेदन प्राप्त हुए।