सुसनेर, बड़ौद व नलखेड़ा में आयोजित होगा जनपद स्तरीय रोजगार मेला
|
(कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा शिक्षित युवक-युवतियों का साक्षात्कार उपरांत किया जाएगा प्रारंभिक चयन)
|
आगर-मालवा | 16-फरवरी-2021
|
जिले के शिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में ग्रामीण आजीविका मिशन एवं जिला रोजगार कार्यालय के सहयोग से जनपद स्तरीय रोजगार मेला सुसनेर, बड़ौद एवं नलखेड़ा में आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेले हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार जनपद पंचायत सुसनेर में 19 फरवरी को मिडिल स्कूल ग्राउंड, बस स्टैंड के पास, बडौद में 26 फरवरी को जनपद पंचायत परिसर में तथा नलखेड़ा में 6 मार्च को जनपद पंचायत परिसर में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेले का समय प्रात: 11:00 बजे से 03:00 बजे तक रहेगा। जिला रोजगार अधिकारी संजीव पाटील ने जानकारी दी है कि रोजगार मेले में यशस्वी टेलेंट एंड मेनेजमेंट पुणे, दिंगबर माइक्रो फायनेंस इंदौर, वेल स्पून गुजरात, नवभारत फर्टिलाईजर इंदौर, प्रतिभा सिथटेक्स पीथमपुर, ओविरा प्रायवेट लिमिटेड इंदौर एवं इंडिगो सेफ प्रायवेट लिमिटेड शिवपुरी आदि कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित होकर फील्ड ऑफिसर, मशीन ऑपरेटर, टेलीकॉलर, सेल्स एग्जीकेटीव, मार्केटींग आदि के लिए शिक्षित युवाओं का साक्षात्कार लिया जाएगा। कम्पनियों द्वारा साक्षात्कर उपरान्त युवकों को न्यूनतम 8 हजार से अधिकतम 18000 रुपए प्रतिमाह सेलेरी पर जॉब ऑफर किए जाएंगे। रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं , आईटीआई, स्नात्क, स्नात्तकोत्तर योग्यताधारी इच्छुक शिक्षित युवक-युवतियां अपने सम्पूर्ण दस्तावतों के साथ रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं दिगंबर माइक्रो फायनेंस इंदौर द्वारा फील्ड ऑफिसर के पद के लिए 12 उत्तीर्ण लाइसेंसधारी युवकों की विशेष आवश्यकता है। जिले के युवक-युवतियां अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में शामिल होकर अवसर का लाभ उठाए।
(55 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|