असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए शिविरों का आयोजन 17 से 20 फरवरी तक
|
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना व प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना में होगा पंजीयन
|
नरसिंहपुर | 16-फरवरी-2021
|
राज्य शासन के श्रम विभाग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना और प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को लाभांवित करने के उद्देश्य से जिले में 17 से 20 फरवरी तक अनुविभाग स्तर पर शिविर लगाये जायेंगे। इन शिविरों में श्रमिकों का पंजीयन किया जायेगा। शिविर का आयोजन अनुविभाग नरसिंहपुर के अंतर्गत 17 फरवरी को मंडी प्रांगण नरसिंहपुर में, गोटेगांव के अंतर्गत 18 फरवरी को मंडी प्रांगण गोटेगांव में, गाडरवारा के अंतर्गत 19 फरवरी को जनपद मैदान चीचली में और तेंदूखेड़ा के अंतर्गत 20 फरवरी को मंडी प्रांगण तेंदूखेड़ा में होगा। इन सभी स्थानों पर शिविरों का आयोजन निर्धारित तिथि को पूर्वान्ह 11 बजे से 4 बजे तक किया जायेगा। इस सिलसिले में कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने संबंधित अधिकारियों को शिविरों का सुचारू आयोजन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी एसडीएम, जिला श्रम पदाधिकारी, परियोजना अधिकारी मनरेगा, सभी जनपदों के सीईओ, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जिला समन्वयक कॉमन सर्विस सेंटर एवं महाप्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने शिविर की निर्धारित तिथि के पहले मुनादी कराने और शिविर के दिन आयोजन स्थल पर अधिकाधिक श्रमिकों एवं व्यापारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने की हिदायत दी है। उन्होंने शिविर में योजनाओं के प्रचार- प्रसार एवं पंजीयन के लिए कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। श्रम पदाधिकारी श्रीमती ज्योति पांडे दुबे ने बताया कि शिविर में प्रत्येक अनुविभाग के प्रत्येक कॉमन सर्विस सेंटर चालक शिविर की नियत तिथि को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना और प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के अंतर्गत पंजीयन करेंगे। प्रत्येक ग्राम रोजगार सहायक कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों से समन्वय कर ग्राम पंचायत में लगे मनरेगा श्रमिकों में से कम से कम 10 प्रतिशत श्रमिकों का प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में पंजीयन करेंगे। प्रत्येक वार्ड प्रभारी कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों से समन्वय कर अपने वार्ड के लघु व्यापारियों का प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना में पंजीयन करेंगे। भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंट भी संबंधित क्षेत्र में श्रमिकों या व्यापारियों का उक्त योजना में पंजीयन करेंगे।
(60 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|