जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास देवास ने परियोजना टोंकखुर्द के आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण
|
-
|
देवास | 16-फरवरी-2021
|
 जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास देवास श्रीमती रेलम बघेल ने परियोजना टोंकखुर्द के सेक्टर चिड़ावद अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र चिड़ावद क्रमांक-02, चिड़ावद क्रमांक-03, रतनखेड़ी, रणायर गाडरी तथा जसम्या का औचक निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी केन्द्र चिडावद क्रमांक-02 केन्द्र खुला व संचालित मिला कार्यकर्ता श्रीमती राधा मालवीय, सहायिका श्रीमती मंगूबाई दोनों उपस्थित थी। बच्चों को खेलकूद कराती पाई गई। आंगनवाड़ी केन्द्र चिड़ावद क्रमांक-03 केन्द्र खुला व संचालित पाया गया कार्यकर्ता श्रीमती शोभा वर्मा एवं सहायिका श्रीमती अनिता वर्मा उपस्थित पाई गई। केन्द्र का निरीक्षण करने पर केन्द्र सफाई नहीं मिली केन्द्र के आस-पास भी बहुत गंदगी पाई गई। रिकार्ड भी संधारित नहीं पाया गया। केन्द्र पर मंगल दिवस भी नही मनाया गया जिससे कार्यकर्ता व सहायिका का 10-10 दिवस का मानदेय कटोत्रा किया गया। आंगनवाड़ी केन्द्र रतनखेडी केन्द्र खुला मिला मौके पर एक भी बच्चा उपस्थित नहीं पाया गया। केन्द्र पर एक बालिका थी उसके द्वारा बताया गया कि कार्यकर्ता श्रीमती सीमा वर्मा जनपद गई है वहॉं पर टीकाकरण चल रहा है। आंगनवाड़ी केन्द्र रणायरी गाडरी कार्यकर्ता श्रीमती कविता पटेल, सहायिका श्रीमती सीमा वर्मा दोनों उपस्थित मिली केन्द्र पर रिकार्ड संधारण करती पाई गई। आंगनवाड़ी केन्द्र जसम्या खुला पाया गया केन्द्र पर 12 बच्चें उपस्थित मिले बच्चों का नाश्ता भोजन दिया जा चुका था। जसम्या को स्कूल के रिक्त भवन में शिफ्ट करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिया गया है। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर अनियमितता पाये जाने पर सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमती राजकुमारी ठाकुर को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। परियोजना अधिकारी व सेक्टर पर्यवक्षेक को निर्देशित किया गया कि स्व सहायता समूह को भी नोटिस जारी करे मीनू अनुसार व समय पर सभी केन्द्रों पर नाश्ता/भोजन प्रदान करें।
(55 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|