आयुष्मान योजना से लाभान्वित हो रहे हितग्राही "कहानी सच्ची है"
|
इटारसी के पीयूष सराठे ने करवाया लिगामेंट का निशुल्क ऑपरेशन
|
होशंगाबाद | 16-फरवरी-2021
|
 आयुष्मान भारत निरामयम योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए वरदान साबित हो रही है। जिले के हितग्राही आयुष्मान योजना का लाभ उठाकर अपनी गंभीर बीमारियों का निशुल्क इलाज योजना के तहत चिन्हित अस्पतालों में करवा रहें है। ऐसे ही हितग्राही है जिले के इटारसी निवासी पियुष सराठे जिन्होंने अपनी पैरों के लिगामेंट का निशुल्क सफल उपचार करवाया है। पीयूष सराठे ने बताया कि उनकी सड़क दुर्घटना में उनके पैरों के लिगामेंट में गंभीर चोटे आई थी। वे लिगामेंट की गंभीर चोट से पिछले दो वर्षो से पीड़ित थे, किन्तु इलाज का खर्च लगभग 2 लाख रुपए होने के कारण वे आर्थिक परेशानियों के चलते लिगामेंट का उपचार नहीं करवा पा रहें थे। इसी दौरान उन्हें जिला चिकित्सालय में आयुष्मान मित्र के माध्यम से आयुष्मान योजना की जानकारी प्राप्त हुई। इसकें बाद उन्होंने अपनी सम्रग आई.डी. एवं आधार कार्ड प्रस्तुत कर आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) प्राप्त किया। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनने के बाद आयुष्मान मित्र की मदद से जिस हॉस्पिटल में उनका इलाज सम्भव था, उन अस्पतालों में संपर्क किया गया। जिसके बाद वे सेन्ट्रल हॉस्पिटल भोपाल में बिना देरी किये अपना इलाज करवाने गए। अस्पताल द्वारा पीयूष का ऑपरेशन सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वे पूरी तरह स्वस्थ्य है और प्रसन्न है। उन्होंने अपनी बीमारी के निशुल्क एवं सफल उपचार के लिए शासन प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उल्लेखनीय है कि जिले में आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाने का कार्य तेजी से जारी है। कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह के दिशा निर्देशन चलाए जा रहे अभियान के तहत 15 दिसंबर से अभी तक 382078 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाकर बेहतर प्रगति हासिल की है। जिले में मिशन मोड में सभी कॉमन सर्विस सेंटर एवं लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाने का कार्य तत्परता पूर्वक किया जा रहा है।
(60 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|