चना, मसूर एवं सरसों हेतु किसान पंजीयन 20 तक
|
-
|
गुना | 17-फरवरी-2021
|
जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमति ज्योति बघेल द्वारा कृषकों से आग्रह किया गया है कि रबी विपणन वर्ष 2021-22 के अंतर्गत ई-उपार्जन पोर्टल पर 20 फरवरी 2021 तक चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन का कार्य किया जाना है। जिले में पूर्व में गेहूं पंजीयन केन्द्रों की स्थापना की गयी थी। उक्त पंजीयन केन्द्रों पर उपस्थित होकर कृषक अपने गेहूं के साथ-साथ चना, मसूर एवं सरसों का पंजीयन करा सकते हैं। जो कृषक पंजीयन केन्द्र पर उपस्थित नहीं हो सकते हैं वह कृषक भू-स्वामी गिरदावरी किसान एप, कियोस्क कॉमन सर्विस सेंटर/ लोक सेवा केन्द्र पर गिरदावरी किसान एप से, समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्र में और सिकमीदार एवं वनाधिकार पट्टाधारी समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्र के माध्यम से स्वयं अपना पंजीयन कर सकेंगे।
(59 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|