बालिकाओं के संरक्षण के लिये बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सशक्त योजना-कलेक्टर
|
जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स बैठक सम्पन्न
|
अशोकनगर | 17-फरवरी-2021
|
 बालिकाओं के संरक्षण एवं सशक्तिकरण के लिए शासन द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं एक सशक्त योजना है। इस योजना का क्रियान्वयन जिले में बेहतर तरीके से हो यह सुनिश्चित किया जाए। इस आशय के विचार कलेक्टर श्री अभय वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति की बैठक में व्यक्त किये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री बी.एस.जाटव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जे.एस.वर्मा एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जिले में बालिकाओं की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए हर स्तर पर हर संभव प्रयास किये जा रहे है। आमजन में बेटियों के प्रति सम्मान की भावना प्रबल हो रही है। साथ ही बेटियों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य योजनाओं के माध्यम से लाभ दिलाये जाने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सोनोग्राफी सेंटरों की सघन चेकिंग किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिले में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान का मुख्य उद्देश्य बालिका लिंग चयन की प्रक्रिया का उन्मूलन तथा बालिकाओं का अस्तित्व और सुरक्षा,बालिकाओं की शिक्षा, शिक्षा के साथ-साथ बेटियों को अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाने एवं उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करना भी इसका प्रमुख उद्देश्य है। साथ ही योजना के तहत मुख्य रूप से लड़के एवं लड़कियों के लिंग अनुपात में अंतर कम करना,महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ हो रहे भेदभाव और लिंग चयन/निर्धारण को रोकना है। योजना के अंतर्गत बालिकाओं के पोषण स्तर को बढ़ाना तथा 05 वर्ष से कम आयु की कम वजन एवं रक्ताल्पता से ग्रसित बालिकाओं की संख्या में कमी लाना है। उन्होनें बताया कि वर्ष 2019-20 में जिले का लिंगानुपात 935 है। जिसमें विकासखण्ड अशोकनगर में 905,चंदेरी 886,ईसागढ़ में 1101 तथा मुंगावली में 958 शामिल है।
(8 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|