मनरेगा योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर 8 जनपद पंचायतों के 12 कर्मचारी सम्मानित
|
-
|
छिन्दवाड़ा | 17-फरवरी-2021
|
प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा पुलिस परेड ग्राउंड छिन्दवाड़ा में संपन्न 72वें गणतंत्र दिवस समारोह में मनरेगा योजना के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप बजट, समय पर भुगतान, अपूर्ण कार्य को पूर्ण कराने, लंबित रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन व जियो टेग में शत-प्रतिशत कार्य करने, गौ-शाला निर्माण, चारागाह विकास, नर्सरी स्थापना आदि कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने पर जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा की ग्राम पंचायत उमरहर के सचिव श्री महेन्द्र माहोरे और ग्राम पंचायत रंगीनखापा के रोजगार सहायक श्री मनोज साहू, मनरेगा योजना के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप बजट, समय पर भुगतान, अपूर्ण कार्य को पूर्ण कराने, लंबित रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन व जियो टेग में शत-प्रतिशत कार्य करने पर जनपद पंचायत हर्रई की ग्राम पंचायत छाताकला के रोजगार सहायक श्री रघुनाथ धुर्वे, जनपद पंचायत परासिया की ग्राम पंचायत रिधौरा के सचिव श्री धर्माजी पवार, जनपद पंचायत पांढुर्णा की ग्राम पंचायत लोनादई के रोजगार सहायक श्री दिनेश गजाम व ग्राम पंचायत पठारा के रोजगार सहायक श्री मनोज उईके, जनपद पंचायत सौंसर की ग्राम पंचायत घोघरीखापा की ग्राम रोजगार सहायक श्रीमती चंदा नवघरे व ग्राम पंचायत कढैया की ग्राम रोजगार सहायक श्रीमती मीनाक्षी बागड़े, जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत उमराड़ी के ग्राम रोजगार सहायक श्री अशोक यदुवंशी, मनरेगा के अंतर्गत सौपे गये सेक्टर में सबसे ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उत्कृष्ट कार्य के लिये जनपद पंचायत मोहखेड़ की ग्राम पंचायत लहगडुआ के सचिव श्री शेख हनीफ तथा मनरेगा योजना के अंतर्गत लेबर बजट और समय पर भुगतान का उत्कृष्ट कार्य करने पर जनपद पंचायत तामिया की ग्राम पंचायत घटलिंगा के ग्राम रोजगार सहायक श्री शिवपाल शाह मर्सकोले व ग्राम पंचायत माहुलझिर के सचिव श्री मनीष सल्लाम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
(59 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|