मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्रामीण पथ-विक्रेताओं को देंगे ब्याज मुक्त ऋण की सौगात
|
वर्चुअल कार्यक्रम आज
|
श्योपुर | 17-फरवरी-2021
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 18 फरवरी को ग्रामीण पथ-विक्रेताओं को उनके रोजगार की बेहतरी के लिये ऋण वितरण करेंगे। मिंटो हाल भोपाल में दोपहर 12 बजे वर्चुअल होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान योजना के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। श्योपुर मुख्यालय पर मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के अतंर्गत वर्चुअल वीडियो कॉफ्रेसिंग कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार सहित जिले की जनपद पंचायतो पर आयोजित किया जावेगा। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के तहत जिले में बैंक में 12579 आवेदन प्रेषित किया जा चुके है। जिनमें से 2044 आवेदन स्वीकृत किये जा चुके है। इनमें से 1277 प्रकरण वितरित किया जा चुके है। इसी प्रकार जिले में कुल 26 प्रतिशत वितरण किया जा चुका है। सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल ने बताया कि कार्यक्रम में सम्मलित होने हेतु कृषको, श्रमिको, सामाजिक कार्यकर्ताओ, विद्यार्थियों एवं अन्य नागरिकों को उनके मोबाईल पर एसएमएस के द्वारा विषयांकित कार्यक्रम की लिंक भेजकर कार्यक्रम से जुडने हेतु सूचित किया जा रहा है। समस्त व्यक्तियों का प्री-रजिस्ट्रेशन http://mp.mygov.in/ पर करने में समुचित सहायता अधीनस्थ अधिकारियों, ग्राम पंचायत सचिवों व ग्राम रोजगार सहायकों के माध्यम सें करें। इसी प्रकार प्रति ग्राम पंचायत न्यूनतम 125 प्री-रजिस्टेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। तीनों स्तर के पंचायत पदाधिकारियों, प्रधानो व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों, अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों व ग्रामीणजन को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्री रजिस्ट्रेशन लिंक http://mp.mygov.in/ शेयर करते हुये उपरोक्त लक्ष्य की पूर्ति किया जाना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम का प्रसारण लिंक http://webcast.gov.in/mp/cmevents/ के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित करें। पंचायतों के तीनो स्तर के सोशल मीडियो अकाउण्ट्स तथा फेसबुक, टिवट्र, इस्टाग्राम, व्हाट्सएप गु्रप आदि का लेखा पंजीकृत कर रखा जावे तथा इन सोशल मीडिया अकाउण्ट्स के माध्यम के कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जावे। अधिकाधिक प्री-रजिस्ट्रेशन कराए जाएं तथा प्री-रजिस्टर्ड व्यक्तियों को कार्यक्रम की लिंक उचित समय पर उपलब्ध कराई जाएं, लिंक के माध्यम से अधिकाधिक व्यक्ति कार्यक्रम देख सकें, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। कार्यक्रम के हैशटैग एवं प्रोमो की वीडियों फिल्म को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर शेयर करें। कार्यक्रम दूरदर्शन पर भी दिखाया जावेगा। ग्राम पंचायत कार्यालयों में भी कार्यक्रम टीव्ही पर देखने हेतु समुचित व्यवस्था की जावे। ताकि ग्रामीणजन उपस्थित होकर सुविधापूर्वक कार्यक्रम देख सकें। विभिन्न विभागों के समस्त अधिकारी/जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को मोबाइल एसएमएस के माध्यम से भी सूचना दी जावे। समस्त ग्रामों में कार्यक्रम के प्रतिभागिता एवं सम्मिलित होने हेतु डोडी भी पिटवाई जावे।
(54 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|