कलेक्टर ने बैठक मे अनुपस्थित प्रचार्यो का एक दिवस का वेतन काटने एवं बीईओ देवसर के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का दिये निर्देश
|
हाई स्कूल का 80 प्रतिशत एवं हायरसेकन्ड्री का 90 प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने का दिये निर्देश
|
सिंगरौली | 18-फरवरी-2021
|
विद्यालयो के शैक्षणिक गुणवत्ता एवं सीएम हेल्प लाईन मे लंबित प्रकरणो के निराकरण सहित शिक्षको की उपस्थित सार्थक पोर्टल पर शत प्रतिशत दर्ज कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता मे जिला पंचायत सभागार मे स्कूल एवं सर्व शिक्षा अभियान की बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर श्री मीना ने पिछले वर्ष के हाई स्कूल एवं हायर सेकन्ड्री परीक्षा परिणाम की जानकारी लेने के पश्चात कहा कि अभी आगामी हाईस्कल एवं हायर सेकन्ड्री परीक्षा के समय मे लगभग दो माह शेष है हम सब को शिक्षा की गुणवत्ता मे सुधार लाने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत एवं हायर सेकन्ड्री का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत लाने का लक्ष्य निर्धारित कर तैयारियो को मूर्त रूप देना है। उन्होन कहा कि जिन विद्यालयो मे अंग्रेजी, गणित, विज्ञान के शिक्षको का आभाव वहा पर व्हीसी के माध्यम से स्मार्ट क्लास संचालित कराये जाये। सभी संकुलो के अधिनस्थ विद्यालयो मे कार्यरत शिक्षको की उपस्थिति सार्थक एप पर शत प्रतिशत दर्ज कराये इसी को आधार मानकर शिक्षको का वेतन भुगतान किया जाये। कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन मे लंबित प्रकरणो का निराकरण निर्धारित समय मे संतुष्टि पूर्वक किये जाने का निर्देश दिया। उन्होने बैठक के दौरान ब्लाक शिक्षा अधिकारी देवसर के द्वारा संतुष्टि पारक जबाव नही देने एवं कार्य मे लापरवाही बरतने के कारण अनुषासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये । साथ ही बैठक मे अनुपस्थित प्राचार्यो का एक दिन का वेतन काटने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया। वही सरई प्रचार्य का प्रभार दूसरे को दिये जाने का निर्देश दिया गया। कलेक्टर ने उपस्थित प्राचार्यो को निर्देश दिये कि प्रत्येक संप्ताह विद्यालयो मे टेस्ट लेकर टेस्ट परिणाम गुगल फार्म मे प्रस्तुत करे ताकि जो कमिया हो उनमे सुधार किया जा सके।वही जिन विद्यालयो मे बाउन्ड्री बाल या अन्य आवश्यकता अनुसार कार्य करने की आवश्यकता हो उसकी माग प्रस्तुत किया जाये। बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी आरपी पाण्डेय,डीपीसी आर.के दुबे,रमसा प्रभारी पीएन सिंह सहित प्राचार्य गण, बीईओ, बीआरसी उपस्थि रहे।
(54 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|