धार अनुविभाग क्षेत्र के 3 मकानों में कोरोना पॉजीटिव केस पाए जाने पर ईपीसेंटर घोषित
|
-
|
धार | 19-फरवरी-2021
|
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आलोक कुमार सिंह ने धार अनुविभाग क्षेत्र में कोविड-19 के संक्रमण के पॉजीटिव केस पाए जाने पर 3 मकानों को ईपीसेंटर घोषित कर क्षेत्र को कन्टेंमेंट एरिया घोषित किया है। पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में मकान नंबर एच-8, क्वींस पार्क कॉलोनी में मकान नंबर 9 तथा इंद्रा कॉलोनी धार में जनगणना मकान नंबर 115 को ईपीसेंटर घोषित किया है। पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में मकान नंबर एच-7 से उच-8 तक, क्वींस पार्क कॉलोनी में मकान नंबर 8 से 10 तक तथा इंद्रा कॉलोनी धार में जनगणना मकान नंबर 114 से 116 तक के क्षेत्र को कंटेंमेंट एरिया घोषित किया गया है। श्री सिंह ने संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पचायत को निर्देश दिए है कि वे इन कन्टेंमेंट एरिया को सम्पूर्ण सेनेटाईजेशन, आईसीएमआर गाईडलाईन तथा शासन निर्देशानुसार किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही सम्पूर्ण क्षेत्र का सेनेटाईजेशन प्रतिदिन दिन में तीन बार किया जावे और साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था, कन्टेंमेंट एरिया में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जावें।
(61 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|