रबी उपार्जन के अंतर्गत गेहूं, चना, मसूर, सरसो का पंजीयन जारी
|
पंजीयन व्यवस्था को प्रभावी बनाने के किये इंतजाम
|
श्योपुर | 19-फरवरी-2021
|
रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 में जिले के अंतर्गत गेहूं, चना, मसूर, सरसों के उपार्जन के लिए पंजीयन का कार्य निंरतर जारी है। इस पंजीयन की सुविधा के अंतर्गत लोक सेवा केन्द्र श्योपुर, कराहाल, बडौदा, विजयपुर, वीरपुर के माध्यम से नवीन पंजीयन केन्द्र के रूप में एमपी ऑनलाइन/कियोस्क/कॉमन सर्विस सेन्टर को अधिकृत किया गया है। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिला प्रशासन के माध्यम से पंजीयन की व्यवस्था को ओर अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में लोक सेवा केन्द्र श्योपुर, बडौदा, कराहल, विजयपुर, वीरपुर पंजीयन केन्द्र पूर्व से ही संचालित किये जा रहे है। इन केन्द्रो के अलावा श्योपुर में महाकाल कॉमन सर्विस सेन्टर के श्री रोहित शर्मा घी वाले मो. न. 9111114789, गुरूनावदा में कॉमन सर्विस सेन्टर के श्री विनोद गुर्जर मो.न. 9691463118, एमपी/ऑनलाइन कियोस्क बैंक ऑफ इंडिया के बगल में पाली रोड श्योपुर पर, कॉमन सर्विस सेन्टर बडौदा श्री कौशल पांचाल मो.न. 8103908512, सहकारिता विभाग की पात्र सेवा सहकारी संस्थाएं, मार्केटिंग सोसायटी के 38 पंजीयन केन्द्रो पर भी पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसी प्रकार पंजीयन कार्य के अंतर्गत जिन किसान बंधुओं के खसरे आधार से लिंक है। वो स्वयं ही बहुत ही आसान तरीके से एमपी किसान एप के माध्यम से अपना पंजीयन स्वयं कर सकते है। यह पंजीयन चरणबद्ध तरीके से स्वयं ही किसान कर सकते है। इसी प्रकार प्ले स्टोर से जाकर एमपी किसान एप डाउनलोड कर सुविधा का लाभ उठा सकते है। इसके अलावा किसान अपनी भूस्वामी संबंधित जानकारी की भी प्रविष्टि कर सकते है। इस व्यवस्था के अंतर्गत ई - उपार्जन पंजीयन, ऑप्शन के माध्यम से स्वयं घर बैठे कर सकते है। पंजीयन फार्म जमा करने के उपरांत 02 दिवस में अपना ऑनलाइन पंजीयन पोर्टल पर अवश्य चेक कर ले। चैक करने के उपरांत पंजीयन न होने की स्थिति में संबंधित संस्था के ऑपरेटर या खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते है।
(53 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|