पंजीयन की अंतिम तिथि 25 फरवरी
|
उपार्जन अंतर्गत किसान पंजीयन और सत्यापन की समीक्षा
|
राजगढ़ | 19-फरवरी-2021
|
 कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उपार्जन अंतर्गत किसान पंजीयन और सत्यापन की समीक्षा की। इस अवसर पर सभी एसडीएम सहित डीएसओ श्री एस.के तिवारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम से कहा कि जिले में गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष किसानों के पंजीयन में वृद्धि हुई है। उन्होंने निर्देशित किया कि किसानों के पंजीयन का गंभीरता से सत्यापन किया जाए। साथ ही खाद्यान्न वितरण में भी तेजी लाई जाए। बैठक में डीएसओ श्री एस के तिवारी ने बताया कि जिले में इस वर्ष 2021-22 में गेहूं के लिए 75152, चना के लिए 16648, मसूर में 22003, सरसों में 7274 किसानों का पंजीयन किया गया है । उन्होंने बताया कि जिले में 7156 किसानों का रकबा गत वर्ष की अपेक्षा 50 प्रतिषत बढ़ा है। जिले में एमपी किसान ऐप के माध्यम से 12445 किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। सिकमी रजिस्ट्रेशन में 674 और 4 हेक्टेयर से अधिक के रकबे वाले 9291 किसानों का पंजीयन किया गया है ।
(51 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|