परिवहन आयुक्त ने दतिया में आकस्मिक जांच के दौरान यात्री बसों की कि जांच
|
तीन यात्री बसों को जप्त कर 50 बसों पर किया 46 हजार का चालान
|
दतिया | 19-फरवरी-2021
|
 परिवहन आयुक्त श्री मुकेश कुमार जैन ने दतिया पहुंचकर यात्री वाहनों की आकस्मिक जांच कर वाहन संचालकों को निर्देश दिए कि यात्री वाहनों में झमता से अधिक यात्री न बैठायें। क्षमता से अधिक यांत्री पाए जाने पर बस संचालकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। परिवहन आयुक्त श्री मुकेश जैन ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को दतिया पहुंचकर ग्वालियर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्री राावतपुरा सरकार कॉलेज के सामने यात्री बसों की सघन आकस्मिक जांच के दौरान 50 यात्री बसों की जांच कर 46 हजार रूपये की चालानी की कार्यवाही की गई। 17 यात्री बसों में क्षमता से अधिक यात्री पाए जाने, फिटनेस एवं परमिट न होने, टैक्स जमा न करने पर तीन बसों पर जप्ती की भी कार्यवाही गई। जबकि एक वाहन पर 35 हजार रूपये जुर्माना किया। बस संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री बैठाये जाने पर संबंधित बस संचालकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। आकस्मिक जांच के दौरान जिला परिवहन अधिकारी दतिया श्रीमती स्वाती पाठक, चैक पोस्ट प्रभारी श्री अभिषेक शर्मा सहित परिवहन विभाग सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
(51 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|