रोजगार मेला नौजवानों के लिए उम्मीदों का सागर -मंत्री श्री गोपाल भार्गव
|
बेटियां दो परिवारों का सहारा होती हैं, बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार दिलाना मेरा पहला लक्ष्य -कलेक्टर श्री सिंह, गढ़ाकोटा में रोजगार मेला हुआ प्रारंभ
|
सागर | 20-फरवरी-2021
|
रोजगार मेला नौजवानों के लिए उम्मीदों का सागर है साथ ही हमारी बेटियां दो परिवारों का सहारा होती हैं। उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने गढ़ाकोटा में आयोजित रोजगार मेला में मुख्य अतिथि के तौर पर शासकीय महाविद्यालय गढ़ाकोटा में बोलते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर श्री भरत चौरसिया कलेक्टर श्री दीपक सिंह ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले, एसडीएम श्री जितेंद्र पटेल श्री हरीश दुबे श्री कुलदीप पाराशर श्री एमके नागवंशी सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे । लोक निर्माण मंत्री पंडित श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि गढ़ाकोटा में आयोजित रोजगार मेला को नौजवानों का उम्मीदों का सागर कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी ।,उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां दो परिवारों का सहारा होती हैं और दो परिवारों को चलाने में अपनी भूमिका निभाती हैं । उन्होंने कहा कि मेहनत करने वालों के लिए कोई चीज असंभव नहीं होती, उन्होंने मुहावरे के रूप में कहा कि जो मेहनत करते हैं वह पत्थर फोड़कर भी पानी निकाल लेते हैं, इसी प्रकार कड़ी मेहनत हो पक्का इरादा और अनुशासन आपके लिए आपको मंजिल तक पहुंचाने में मदद करेगा,। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि रोजगार मेले जिले के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन का अच्छा प्रयास है ।उन्होंने कहा कि सभी बेरोजगार युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी प्रदान नहीं की जा सकती, किंतु शासन ने रोजगार मेलों के आयोजन करके नौकरियां देने का जो संकल्प लिया है आज बाय सार्थक सिद्ध हो रहा है, उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन का संपूर्ण बजट सबा दो लाख हजार करोड़ है ,किंतु वेतन पर ही 60% खर्च हो जाता है जिससे प्रदेश का संपूर्ण विकास करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है । करोना काल में मैंने गढ़ाकोटा से हजारों लाखों व्यक्तियों को अपने घर जाते हुए देखा है मुझे बेरोजगारी एवं रोजगार में अंतर समझ में आया और मैंने उन समस्त व्यक्तियों को भोजन एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने का संकल्प लिया जो अपने अपने रोजगार छोड़कर अपने अपने घरो को जा रहे थे, उन्होंने कहा कि रोजगार मेला में सम्मानजनक नौकरी आपको प्राप्त होगी, किंतु यह नौकरी के साथ-साथ आपको अपना प्रयास जारी रखना है कि सरकारी नौकरी भी प्राप्त हो सके, कोई भी नौकरी कई प्रकार के नए आयाम को प्रारंभ करती है । रोजगार मेला में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि रोजगार मेले आयोजित कर जिले की बेरोजगारों को रोजगार रोजगार उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता है और इसी कड़ी में यह मेला सार्थक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी सागर में 2 रोजगार मेले आयोजित किए गए जिसमें 14 00 से अधिक रोजगार मुहैया कराया गया । उन्होंने कहा कि रोजगार एक सतत प्रक्रिया है और यह प्रक्रिया तब तक चलती है जब तक व्यक्ति मुकाम तक नहीं पहुंच जाता । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इकचित गढ़वाले ने कंपनियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । सीआईआई के चीफ मैनेजर श्री बीपीएस सेंगर सीआईए के बारे में जानकारी दें उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में 5000 से अधिक पंजीयन कराए गए है। अजीबिका मीशन के परियोजना अधिकारी श्री हरीश दुबे ने बताया कि यह मेला आज रविवार को भी जारी रहेगा और इसमें अनेक नई कंपनियां भी भाग लेकर बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करेंगे।
(52 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|