नंदन बस में पाए गए क्षमता से अधिक यात्री
|
-
|
मण्डला | 20-फरवरी-2021
|
यात्री वाहनों के विरूद्ध विशेष चैकिंग अभियान की कार्यवाही के तहत् मण्डला सिवनी मार्ग एवं मण्डला घंसौर मार्ग पर 30 बसों की जाँच की गई जिसमें 9 वाहनों पर 10 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। मुख्य रूप से यात्री बसों के परमिट, फिटनेस, बीमा, लायसेंस, मोटरयान कर एवं ओव्हर लोडिंग व बसों में आपातकालीन खिड़की आदि की जांच की गई। चैकिंग के दौरान 2 यात्री बसों को टेक्स बकाया एवं दस्तावेज न होने के कारण थाना महाराजपुर में जप्त कर रखा गया है। नंदन बस कंमाक एमपी 22 पी 7777 की बैठक क्षमता 35 है जबकि चैकिंग के दौरान 50 सीट के साथ संचालन करते पाया गया उक्त बस का मौके पर पंचनामा तैयार कर स्थाई परमिट के निरस्तीकरण हेतु क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जबलपुर को पत्र प्रेषित किया गया है। वाहनों की जांच लगातार जारी रहेगी।
(51 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|