जिले में 21 से 27 फरवरी तक पंचायत स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन
|
ग्राम पंचायत लिंगा और सांवरी में रोजगार मेला का आयोजन आज
|
छिन्दवाड़ा | 20-फरवरी-2021
|
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में म.प्र.डे.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जिले में 21 से 27 फरवरी तक प्रात: 11 से शाम 4:30 बजे तक ग्राम पंचायत स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। संबंधित क्षेत्र के शिक्षित युवा बेरोजगार इन रोजगार मेलों का लाभ ले सकते हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंह नागेश ने बताया कि जिले के विकासखंड मोहखेड़ की ग्राम पंचायत लिंगा और सांवरी में 21 फरवरी, पांढुर्णा की ग्राम पंचायत सिवनी और तिगांव में 22 फरवरी, हर्रई की ग्राम पंचायत धनौरा और खिरदा में 23 फरवरी, तामिया की ग्राम पंचायत देलाखारी और चांवलपानी में 24 फरवरी, चौरई की ग्राम पंचायत पचगांव में 25 फरवरी, छिन्दवाड़ा की ग्राम पंचायत मेढ़कीताल व ककई में 26 फरवरी तथा बिछुआ की ग्राम पंचायत लोहांगी और बड़ोसा में 27 फरवरी को ग्राम पंचायत स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इन रोजगार मेलों में वर्धमान यॉर्नस सतलापुर मंडीदीप, कुलोदय टेक्नोपैक दमन गुजरात और अन्य कंपनियों द्वारा कक्षा 8वीं से 12वीं तक उत्तीर्ण व आई.टी.आई. प्रशिक्षित युवाओं का फिटर/इलेक्ट्रीशियन, हेल्पर, सुपरवाईजर, मशीन ऑपरेटर आदि पदों पर चयन किया जायेगा । उन्होंने संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और विकासखंड प्रबंधकों को निर्देश दिये है कि अधीनस्थ ग्राम पंचायत के सचिवों और रोजगार सहायकों को निर्देशित करें कि रोजगार मेला आयेाजन की सूचना कलस्टर की सभी पंचायतों में डोंडी पिटवाकर दें जिससे सभी पंचायतों के बेरोजगार युवक-युवती रोजगार मेला का लाभ ले सकें। यह प्रयास करें कि प्रत्येक विकासखंड से 50-50 प्रतिभागियों का नियोजन रोजगार मेले में हो सके । उन्होंने रोजगार मेला के दौरान कोविड-19 और सामाजिक दूरी का पालन कराना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं ।
(52 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|