बुढ़ार रेल्वे स्टेशन के पास पस.जी. टी.पी.एस. परिसम्पत्ति की युक्तियुक्तकरण के लिए कलेक्टर ने लिखा पत्र
|
-
|
शहडोल | 22-फरवरी-2021
|
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सतेन्द्र सिंह ने प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम भोपाल को पत्र लिखकर जानकारी प्रेषित किया है कि ऊर्जा विभाग की जिला शहडोल स्थित बुढार रेलवे स्टेशन के पास पस.जी. टी.पी.एस. परिसंपत्ति को निरीक्षण 29 जनवरी 2021 को किया गया। निरीक्षण के उपरांत पाया गया कि उक्त संपत्ति का अधिकांश हिस्सा रेलवे लाइन से लगा हुआ है एवं घनी निम्न मध्यमवर्गीय वसाहट से घिरा है, एक हिस्सा 1298/2/क रकवा 0.482 हेक्टेयर, 1298/3/ख रकवा, 0.010 हेक्टेयर, 1298/4/ख रकवा 0.010 हेक्टेयर ,(कुल रकवा 0.502 हेक्टेयर) रेलवे लाइन से लगी हुई भूमि है एवं भविष्य में रेलवे के विस्तार में आ सकती है अतः आवासीय प्रयोजन हेतु उपयुक्त प्रतीत नहीं होती है। कलेक्टर जानकारी दी है कि भूमि में से एक हिस्सा खसरा क्रमांक 1296/1/ख रकवा 0.400 हेक्टेयर है एवं 1296/4/क/3 रकवा 0.082 हेक्टेयर कुल रकबा 0.482 हेक्टेयर रेलवे लाइन से थोड़ा सा हटकर है एवं न्यायालय के बाजू में स्थित है, अतः आवासीय एवं व्यवसायिक प्रयोजन हेतु उपयुक्त प्रतीत होती है। इसके अतिरिक्त एक अन्य हिस्से में स्थित खसरा नंबर 1900/1 रकवा 0.004 हेक्टेयर एवं 1900/3/घ रकवा 0.178 हेक्टेयर रकबा 0.182 हेक्टेयर रेलवे लाइन से हटकर है एवं निम्न मध्यम वर्गीय वसाहट से गिरी हुई है, अतः आवासीय उपयोग में ली जा सकती है। एक अन्य हिस्से में खसरा नंबर 1901/2 रकवा 0.255 हेक्टेयर रेल्वे लाइन से काफी हटकर है एवं निम्न मध्यमवर्गीय वसाहट से गिरी हुई है, अतः आवासीय उपयोग में ली जा सकती है।
(54 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|