देवास जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ’’नर्मदा स्वच्छता अभियान’ प्रारंभ
|
-
|
देवास | 22-फरवरी-2021
|
 मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा पंच-ज योजना अंतर्गत नर्मदा नदी को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त करने के लिए विशेष स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से जिस-जिस जिले की सीमा से नर्मदा प्रवाहित होती है वहां आमजन को नर्मदा नदी एवं इसके किनारों को स्वच्छ रखने एवं प्रदूषण से मुक्त करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री योगेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शमरोज खान के निर्देशन में तहसील विधिक सेवा समिति खातेगांव के अध्यक्ष/अपर जिला न्यायाधीश श्री मनोज कुमार तिवारी द्वारा रविवार को नर्मदा तट नेमावर में नर्मदा स्वच्छता अभियान एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। अभियान के अंतर्गत नर्मदा तट की सफाई की गई एवं जन सामान्य को नर्मदा को स्वच्छ रखने एवं प्रदूषण से बचाने के लिये प्रेरित किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत नेमावर के अध्यक्ष श्री अशोक भामोलिया, थानाप्रभारी श्री अविनाश सिंह सेंगर, अपर लोक अभियोजक श्री राजकुमार यादव, अधिवक्तागण श्री गिरधर गोपाल तिवारी, श्री नीलेश जगथाप, श्री जितेन्द्र यादव, श्री उत्तम यादव, श्री देवेन्द्र यादव, श्री जयसिंह कुशवाह, श्री संजय शर्मा एवं श्री रीतेश यादव तथा पैरालीगल वालेंटियर श्रीमती चंदा श्रीवास, कुमारी निधि केशोरे, श्री लवकुश कचनारिया एवं श्री लोकेश यादव सहित सफाई कर्मचारीगण, पुलिस स्टॉफ ने भी नर्मदा स्वच्छता अभियान में भाग लेकर श्रमदान किया।
(53 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|