
जिले के उत्कृष्ट हांकी खेल के प्रदर्शन की पुनरावृत्ति हुई है। नवोदित खिलाड़ी जो स्कूलों एवं महाविद्यालयों में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र है , से सुसज्जित युवा टीम ने इटारसी में आयोजित राज्य स्तरीय ओपन हांकी प्रतियोगिता में जीत दर्ज कर जिलें को गौरान्वित किया है । उनकी इस जीत से जिले भर में खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। जिला प्रशासन द्वारा भी इन खिलाड़ियों को हांकी , कप एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
जिला मुख्यालय में हांकी के खेल की पर्याप्त संसाधनों के अभाव के बावजूद युवा खिलाड़ियों की सुसज्जित टीम जब खेल मैदान में उतरती थी तो दर्शक इनके प्रदर्शन से आशंकित रहते थे। टीम मैनेजर एवं कोच शेख सलीम ने बताया कि जब नामी गिरनामी खिलाड़ियों के विपक्ष में स्कूल, कालेज में पढने वाले विद्यार्थी मैदान में उतरते थे तो दर्शक दीर्घा से कमेंट होते थे कि ये बच्चे कैसे खेल पायेंगे। मैदान में जब उमरिया के खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया तो वही दर्शक इनका सपोर्ट करने लगते थे। उन्होंने बताया कि जिले में हांकी के स्वर्णिम काल को दोहराने हेतु पूर्व खिलाड़ियों की मदद से सुबह 9 से 11.30 बजे तक तथा शाम को 6 से 7.30 बजे तक नियमित प्रशिक्षण एवं अभ्यास का प्रतिफल जिले को मिला है। धूल मिट्टी के मैदान में अभ्यास करनें वाले इन खिलाड़ियों ने एस्ट्रोटर्फ के मैदान में भी लोहा मनवाया हैं। उमरिया जिले के नवोदित खिलाड़ी शिवम सोंधिया, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तुषार सिंह, राहुल बर्मन, जावेद खान, विवेक मोगरे, साकिब अंसारी, राजा भैया, सोहेल अंसारी, अजय यादव, शाहिद खान, ओम सोधिंया , करन तोमर, समीम अंसारी, अमन मिश्रा, मोहित साकेत, अनुराग राय, जितेंद्र सोधियां, कमलेश सोधिंया, साकिब अंसारी, अजीत सिंह, आयुष सेन तथा सुनील नाहर आत्म विश्वास से भरे हुए है।
जिले में इन खिलाड़ियों की टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने तथा जीत हासिल करनें हेतु सघन प्रशिक्षण चलाने का निर्णय खेल प्रेमियों द्वारा लिया गया है। जिले के स्वर्णिम हांकी के इतिहास की पुनरावृत्ति शुरू हो गई है। खेल प्रेमियों एवं जिला प्रशासन को इन खिलाड़ियों पर पूरा विश्वास है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल द्वारा इन खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने की बात कही गई है।
प्रस्तुतकर्ता
गजेंद्र द्विवेदी