हेल्पलाइन नंबर को बनाएं चौपाल चर्चा का विषय - डीएलओ श्री दयाल
|
-
|
बड़वानी | 23-फरवरी-2021
|
न्याय मिले सबको इसकी परिकल्पना को साकार करने के लिए नालसा और सालसा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता शिविरों के माध्यम से न्याय की सुलभता से आमजन को रूबरू कराया जा रहा है। जिससे कि समाज के अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति तक प्राधिकरण का न्याय संदेश पहुंच सके। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में एवं प्राधिकरण के सचिव एडीजे श्री हेमंत जोशी के संयोजन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी के डीएलओ श्री रॉबिन दयाल ने आशा ग्राम में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में उक्त बाते कहीं। शिविर मे राजपुर, ठीकरी, सेंधवा ब्लॉक की 40 आशा सहयोगी ने सहभागिता कर टोल फ्री नंबर प्राधिकरण हेतु 15100, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के प्रति जागरूक कर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण के विषय में जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर श्री अशोक कनाडे ने जानकारी प्रदान की। वही जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के श्रीमती नीता दुबे के द्वारा क्षेत्र के दिव्यांगों का पंजीयन कराकर यूडी आईडी बनाने के लिए कहां। कार्यक्रम का संचालन सेव द चिल्ड्रन के श्री मनीष गुप्ता ने किया। इस दौरान श्री सचिन दुबे एवं प्रशिक्षक सुश्री किरण चौहान एवं निशीकांत गर्ग उपस्थित थे।
(11 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|