रोजगार के अवसर (प्लेसमेंट ड्राईव) आज
|
-
|
गुना | 23-फरवरी-2021
|
"आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’’ की परिकल्पना के अंतर्गत्जिला प्रशासन की पहल पर कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार जिले के बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 24 फरवरी 2021 को जिला पंचायत विश्राम गृह गुना में रोजगार के अवसर (प्लेसमेंट ड्राईव) का आयोजन किया रहा है। इसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा विभिन्न पद कस्टूमर केयर, बीमा क्षेत्र, मार्केटिंग क्षेत्र, सेल्स सर्विस, रिलेशनशिप, सुरक्षागार्ड, मैकेनिक ऑपरेटर, डिलेवर बॉय आदि की भर्ती के अवसर बेरोजगारों को रोजगार के अवसर (प्लेसमेंट ड्राईव) के माध्यम से प्रदाय किये जाएंगे। मेले में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाईन आवेदन के लिये गूगल फार्म लिंकः- https://forms.gle/RKY3ggHga6jbzdur7 पर भी आवेदन कर सकते है। इस आशय की जानकारी में जिला रोजगार अधिकारी श्री बी.एस.मीना ने बताया कि रोजगार के अवसर (प्लेसमेंट ड्राईव) में भाग लेने वाली कंपनियां आईसीआईसीआई बैंक इन्दौर, मदरसन सुमि भोपाल, फिलिप कार्ड भोपाल, मेगनम भोपाल, जस्ट डायल भोपाल, एचडीएफसी बैंक भोपाल, अमेजन ग्रुप भोपाल, फ्यूजन माईक्रोफाईनेंश भोपाल, व्हीसीसी ग्रुप भोपाल, रिलाईन्स ग्रुप भोपाल एवं क्रिलोस्कर देवास सहित स्थानीय प्रशिक्षण संस्थानो की 17 कंपनियां भाग ले रही है। जिसमें 70000 हजार से 25000 हजार तक का वेतन व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी । उन्होंने बताया कि जिले के ऐसे बेरोजगार आवेदक जो कक्षा 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक (किसी भी विषय में)/आईटीआई, डिप्लोमा उत्तीर्ण है तथा जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच है और गुना सहित मध्यप्रदेश के भोपाल, इन्दौर, जबलपुर एवं ग्वालियर में कार्य करने के इच्छुक है, ऐसे बेरोजगार आवेदक 24 फरवरी 2021 को प्रात: 10:30 बजे जिला पंचायत विश्राम गृह गुना में उपस्थित होकर साक्षात्कार के माध्यम से निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते है।
(52 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|