नपा ने 4 दुकानें की सील, बकायादारों से 46 हजार से अधिक वसूली की
|
-
|
खरगौन | 23-फरवरी-2021
|
नपा खरगोन द्वारा शासन लक्ष्य अनुरूप वसूली में प्रगति लाने के लिए वसूली की कार्यवाही युद्धस्तर पर करने के लिए बकाया राशि वसूली के लिए मप्रनपा अधिनियम 1961 की धारा (1) के अधीन वसूली वारंट जारी कर सख्ती से राजस्व वसूली प्रारंभ कर दी है। प्रभारी राजस्व अधिकारी महेश वर्मा ने बताया कि निकाय की बकाया राशि वसूली के लिए बकायादारों को समय-समय पर बिल, मांगपत्र, सूचनापत्र आदि जारी किए जाते है। इसके बावजूद भी जिनका संपत्तिकर, जलकर तथा दुकान किराया लीज आदि वर्षो का बाकी है तथा सूचना उपरांत भी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है, ऐसे बकायादारों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करते हुए दुकान किराया बकायादारों की चल-अचल संपत्ति कुर्क की जाने की कार्यवाही की गई। मंगलवार को कपास मंडी स्थित 4 दुकानें सील की गई। नपा द्वारा जारी प्रेसनोट के अनुसार धीरज चंपालाल से बकाया राशि 17 हजार 829 रूपए, श्रीमती रेखाबाई प्रमोद पाटीदार 19 हजार 571 रूपए, हेमलताबाई शंकरलाल 13 हजार 92 रूपए तथा मुकेश तुलसीराम से बकाया राशि 19 हजार 571 होने से दुकानें सील की गई। इसके अलावा कपास मंडी क्षेत्र व तालाब चौक क्षेत्र से बकाया राशि 46 हजार 62 रूपए की वसूली भी की गई। वसूली के संबंध में निकाय के वसूली कर्मचारी निरंतर बकायादारों से संपर्क कर रख बकाया राशि नियत अवधि में जमा कर अप्रिय स्थिति से बचने की हिदायत दे रहे है। 20 नल कलेक्शन भी किए विच्छेद
प्रभारी राजस्व अधिकारी वर्मा ने कहा कि मंगलवार को जलकर जमा नहीं करने वाले ऐसे बकायादारों के 20 नल कनेक्शन भी काटे गए है। प्रभारी राजस्व अधिकारी वर्मा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए भवन भूमि स्वामियों को अपनी अचल संपत्ति में परिवर्तन, परिवर्धन व नवनिर्माण होने पर स्वनिर्धारण विवरणी भरकर कार्यालय में प्रस्तुत करना अनिवार्य है। निकाय के अन्य मदों के बकाया करदाताओं के विरूद्ध भी वारंट वसूली की जाने की कार्यवाही की जाना प्रस्तावित है। सीएमएचओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि नपा के समस्त बकाया राशि समय पर भुगतान कर की जाने वाली अशोभनीय कार्यवाही से बचे और एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें।
(58 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|