जनपद पंचायत लांजी में महिला सशक्तिकरण बैंक लिकेज शिविर का आयोजन
|
-
|
बालाघाट | 23-फरवरी-2021
|
दिनांक 22 फरवरी 2021 को म.प्र.डे.-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जनपद पंचायत लांजी सभा हाल में सीसीएल केम्प का आयोजन किया गया। म.प्र.डे.-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अर्न्तगत स्व सहायता समूहों के अध्यक्ष सचिव एव सदस्य बैंक लिंकेज केम्प में सम्मिलित हुए एवं जनपद पंचायत प्रधान डॉ. अमृतलाल मेश्राम, उपाध्यक्ष श्री सुकलाल मडावी उपस्थिति रहे एवं मुख्य कार्यापालन अधिकारी जनपद पंचायत लांजी श्री रंजीत सिंह तराम के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखण्ड लांजी के विकासखण्ड प्रबंधक श्री नरेन्द्र कुमार सोनवाने सहायक ब्लांक प्रबंधक दिनेश कुमार राजाराम परते, अतीत फुलमारी, कार्यालय सहायक सह कम्प्यूटर आपरेटर होलेश कुमार पांचे एवं कार्यालय परिचारक कुशनलाल मटाले, उपस्थित रहे। आजीविका मिशन के द्वारा समूहो के दीदीयो से गतिविधि संबंधित चर्चा एवं भविष्य में समूह को किस प्रकार से आगे बढाये जाने तथा सीसीएल की राशि का सही लेन देन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया कि राशि का सही उपयोग गतिविधि में करे एवं सभी समूह दीदीयों को बैंक से लेन देन एवं ग्राम पंचायत में सहाभागिता तथा गांव की समस्यों को समूहों के जुडे जाने तथा अपनी बात को निडर होकर अपने जीवन में बदलाव के बारे में चर्चा करे। सभी बैंकों से बैंक लिंकेज स्वीकृति एवं वितरण किये हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा किये छोटे छोटे गतिविधियों हेतु अधिक से अधिक लेन देन के बारे मे बतलाया गया एवं 1 करोड 18 लाख रूपये की राशि का चेक वितरण किया गया।
(57 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|