जनसुनवाई कार्यक्रम में ट्रायसिकल पाकर जरूरतमंद - "खबर खुशियों की"
|
दिव्यांग श्री उमेश के चेहरे पर आई मुस्कान
|
छिन्दवाड़ा | 23-फरवरी-2021
|
 मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में पहुंचे छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव तहसील के ग्राम घोड़ावाडी के 30 वर्षीय अस्थिबाधित दिव्यांग श्री उमेश प्रजापति अपने चेहरे पर मुस्कान लिये घर लौटे। इस मुस्कान का कारण जनसुनवाई के माध्यम से जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से तत्काल ट्रायसिकल का मिलना है। इसके लिए वे जिला प्रशासन और जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के पूरे स्टाफ को धन्यवाद देते हुए खुशी-खुशी घर के लिए लौटे। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन में जिले में प्रति मंगलवार आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम से आम जनता की कई समस्याओं का तत्काल निराकरण हो रहा है और उन्हें राहत मिल रही है। इसी कड़ी में मंगलवार 23 फरवरी को आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे ग्राम घोड़ावाडी के जरूरतमंद दिव्यांग श्री उमेश प्रजापति की समस्या भी तत्काल दूर हुई है। दिव्यांग श्री प्रजापति ने बताया कि वह अपनी जीविका चलाने के लिये कोचिंग क्लास चलाने के साथ ही खुद भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है जिससे उसे आने-जाने में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पडता था, परंतु अब ट्रायसिकल मिलने से उसका जीवन जीना आसान हो जायेगा और वह अपने दैनिक कार्य आसानी से कर सकेगा। ट्रायसिकल प्रदाय करने के दौरान जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारी श्री पंचलाल चंद्रवंशी के साथ ही सभी कर्मचारी श्रीमती सोनम साहू, श्रीमती कमलेश डेहरिया, श्री रविन्द्र सनोडिया, श्रीमती वरलक्ष्मी नायडू, राधिका श्रीवास्तव, प्रिंयका उइके, डॉ.नम्रता सूर्यवंशी, करिश्मा बोपचे, ललित ठाकरे, विकास मिश्रा, नियाज अली, राजाराम धुर्वे आदि उपस्थित थे।
(4 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|