बैकिंग करस्पोंडेंट सखियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
|
-
|
छिन्दवाड़ा | 24-फरवरी-2021
|
 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेन्द्र सिंह नागेश की अध्यक्षता में गत दिवस आर.सेटी प्रशिक्षण केन्द्र इमलीखेडा में बैकिंग करस्पोंडेंट सखियों का 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 26 बैकिंग करस्पोंडेंट सखियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नागेश ने कार्यक्रम में प्रशिक्षण की महत्ता और बैकिंग करसपोंडेंट सखी के कार्यों से अवगत कराते हुये कहा कि प्रशिक्षित बैकिंग करस्पोंडेंट सखी अब अपनी ग्राम पंचायतों में जाकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बैंक के वित्तीय समावेशन से जोड़ने का प्रयास करे। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाश भण्डारे ने कहा कि बैकिंग करस्पोंडेंट सखियों पर लोगों को विश्वास है, इसलिये अब आप लोग पंचायत स्तर पर जाकर अच्छा कार्य करें। म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती रेखा अहिरवार ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद अब सभी बैकिंग करस्पोंडेंट सखी ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग प्रणाली से वंचित लोगों की सेवा करे। आर.सेटी प्रशिक्षण केन्द्र के नवनियुक्त निदेशक श्री ए.ए.सहारे ने कहा कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आर.सेटी की स्पांसरिंग बैंक है और वर्ष 2009 से 2021 तक इस संस्था द्वारा लगभग 4 हजार 300 बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्म सम्मान से जीने की राह प्रदान की है। कार्यक्रम में म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक (एम.एफ.) श्री निर्मल कुमार कटरे, बैकिंग करस्पोंडेंट सखी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
(54 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|