
जिला स्तरीय रोजगार मेला 25 फरवरी को शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय क्रमांक 1 छतरपुर में कन्या पूजन एवं मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलावती अनुरागी, पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया, महाप्रबंधक उद्योग गुप्ता, प्राचार्य आईटीआई डी.के. करोसिया, पीओडूडा निरंकार पाठक, जिला रोजगार अधिकारी एस.के. जैन, प्रबंधक डीआईसी निकेश भिड़े और एनआरएलएम के दिवाकर तिवारी उपस्थित थे। रोजगार मेले में कुल 1 हजार 242 बेरोजगारों ने पंजीयन कराया, जिसमें से 788 बेरोजगारों का कम्पनियों द्वारा जॉब के लिए प्रारंभिक चयन किया गया।
इस अवसर पर पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन पर बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए मेले आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वह स्वयं के भविष्य के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार रत होने की अपेक्षा मिलने वाले अवसर का लाभ उठाएं और आर्थिक उपार्जन की गतिविधियों से जुड़ें। यद्यपि प्रारंभ में कठिनाई एवं दिक्कत आती है, परंतु दृढ़ता से जुड़े रहने से कौशल एवं तकनीकी ज्ञान सीखने में भी मदद मिलती है, जिसके आधार पर रोजगार के उच्च अवसर की संभावना भी बनती है। जिला रोजगार अधिकारी एस.के. जैन ने रोजगार मेले के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से अपील की कि युवा योग्यता एवं रूचि तथा विवेक के अनुसार कम्पनियों का चुनाव करें और जो अवसर मिलता है उसका लाभ जरूर उठाएं।
यह कम्पनियां रही उपस्थितमेले में 18 कम्पनियां घनश्याम प्रा. लिमिटेड कानपुर, जोमोटो भोपाल, जीओडी सागर, इंडिया गैस ऑफ एमपी, सोनाटा फाइनेंस, एक्सीलेंट भिवाड़ी राजस्थान, मेक ऑर्गनिक भारत, एलआईसी, एसबीआई लाइफ, आईसेक्ट, गोल्डन फार्मर ऑर्गनिक एग्रीकल्चर सागर, महिला फाईबर्स खरगौन, एसआईएस सिंगरौली, परम स्किल ट्रेनिंग औरंगाबाद, वर्धमान यानर्स मंडीदीप, जी 4 एस ग्रुप, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी सागर, जॉब लाउन इंदौर द्वारा बेरोजगारों से प्रस्तुत आवेदनों का योग्यता के आधार पर परीक्षण किया गया। मंचासीन अतिथि पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा प्रतिकात्मक रूप से 4 बेरोजगारों को जॉब ऑफर लेटर प्रदाय किए गए।