
रोजगार मेलो का आयोजन अब विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किए जाएगें। जिससे इन मेलो के माध्यम से जिले के बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के हर संभव प्रयास किये जा सके। मेलों के माध्यम से युवक,युवतियों की दक्षता के अनुसार रोजगार मुहैया कराये जायेगें। इस आशय के विचार कलेक्टर श्री अभय वर्मा ने गुरूवार को शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजन के अवसर पर व्यक्त किये। रोजगार मेला का शुभारंभ मां सरस्वती जी चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं कन्या पूजन के साथ किया गया।
कलेक्टर ने कहा कि कोई भी काम छोटा नही होता। मेहनत करने से कामयाबी हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए हमेशा बेहतर कर आगे बढने की कोशिश करनी चाहिये। रोजगार मेला में जिन युवक,युवतियों का कंपनी द्वारा चयन किया गया है, वह पूर्ण मनयोग के साथ जीवन की नई पारी की शुरूआत बेहतर तरीके से करें। उन्होंने रोजगार हेतु चयन होने वाले युवक युवतियों को शुभकामनाएं दी।
रोजगार मेला में 637 युवक,युवतियों ने कराया पंजीयन

रोजगार मेले में 637 युवक,युवतियों ने कराया पंजीयन कराया। मेले में निजी क्षेत्र की 14 कंपनियों ने भाग लिया। साथ ही 475 युवक युवतियों को रोजगार मुहिया कराया गया जिसमें 11 कंपनियो द्वारा 320 युवाओं को तथा तीन प्रशिक्षण संस्थाओ द्वारा 155 युवाओं का चयन किया गया। मौके पर 178 युवक एवं युवतियों को जॉब ऑफर लेटर कलेक्टर द्वारा प्रदाय किया गया।
मेले में निजी कंपनियां-आईसीआईसीआई बैंक इन्दौर, मदरसन सुमि भोपाल,फिलिप कार्ड भोपाल,मेगनम भोपाल,जस्ट डायल भोपाल,एचडीएफसी बैंक भोपाल, अमेजन ग्रुप भोपाल,फ्यूजन माईक्रोफाईनेंश भोपाल, एस वी आई कार्ड, व्हीसीसी ग्रुप भोपाल, रिलाईन्स ग्रुप भोपाल,गेल गुना,पीएमके.के अशोकनगर,गोल्डन फार्मर अशोकनगर ने भाग लिया।
कलेक्टर ने स्टॉलो का किया निरीक्षण

रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का कलेक्टर ने पहुंचकर निरीक्षण किया। साथ ही रोजगार दिये जाने के संबंध में संबंधित कंपनी के प्रतिनिधियों से जानकारी ली।
इस अवसर पर जिला पंचायत एसीईओ श्री विशाल सिंह,महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री पी.के.इंदौरी, जिला रोजगार अधिकारी श्री बी.एस. मीना, सहित ग्रामीण आजीविका मिशन एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।