
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा करते हुए वित्तीय वर्ष 2020-21 के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान जनपद पंचायत करंजिया और समनापुर के कार्यों की धीमी प्रगति पाई गई। उन्होंने दोनो जनपद पंचायतों के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत जॉब कार्डधारियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। कार्यों का सही-सही मूल्यांकन करें। कलेक्टर श्री झा गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आर.के. मेहरा, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री बघेल सहित जनपद पंचायतों के मुख्यकार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री मौजूद थे।
कलेक्टर श्री झा ने कहा कि ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य की ढलाई के दौरान उपयंत्री अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। जिससे निर्माण कार्यों में मापदण्ड अनुसार सीमेंट, गिट्टी, रेत एवं लोहे का उपयोग हो सके। उन्होंने कहा कि कार्यपालन यंत्री एवं सहायक यंत्री भी एक निश्चित मापदण्ड अनुसार निर्माण कार्यों का सत्यापन करेंगे। कलेक्टर श्री झा ने मनरेगा के अंतर्गत प्रगतिरत एप्रोच रोड को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों, आंगनबाडी केन्द्रों, पंचायत भवन, हाट-बाजार एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों को एप्रोच रोड के माध्यम से जोडा जाए। इससे नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी। कलेक्टर श्री झा ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत बनाये जा रहे एप्रोच रोड के आजू-बाजू वृक्षारोपण किया जाए। इससे मृदा का कटाव रूकेगा और जल का संरक्षण होगा।
कलेक्टर श्री झा ने भूमि सुधार एवं मेढ बंधान के अंतर्गत किये जा रहे भूमि सुधार के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भूमि सुधार से किसानों की भूमि को उपजाऊ बनाई जाए। इससे किसानों के खेतों में फसलों की पैदावार बढेगी। फसलों की पैदावार बढने से किसानों की आमदानी बढेगी। कृषि की स्थिति में सुधार होगा तथा किसानों के जीवन में बदलाव आयेगा। कलेक्टर श्री झा ने बैठक में जल संरक्षण के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कूप निर्माण, तलाब निर्माण, स्टॉप डेम निर्माण के कार्यों को गुणवत्तापूर्वक पूरा करें। इससे भूमि का जल स्तर बढेगा और जल का संरक्षण होगा। लोगों को निस्तार के लिए भरपूर पानी मिलेगा।
कलेक्टर श्री झा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माण किये जा रहे पक्के भवनों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से सभी हितग्राहियों को लाभांवित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक पूरा करें। सहायक यंत्री एवं उपयंत्री नियमित रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें। कलेक्टर श्री झा ने डिंडौरी जिले में बनाये गए 200 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का नियमित रूप से उपयोग करें। यह सुनिश्चित करें कि सामुदायिक स्वच्छता परिसरों में जल की उपलब्धता हमेशा बनी रहे। उन्होंने सामुदायिक स्वच्छता परिसरों को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा ने शौचालय विहीन परिवारों के लिए निर्माण किये जा रहे शौचालयों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लोगों को शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। उन्हें स्वच्छता का महत्व बताएं। कलेक्टर श्री झा ने मध्यान्ह भोजन वितरण कार्यक्रम की भी समीक्षा की।