मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना कार्यक्रम के लिए अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
|
27 फरवरी 2021 को उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी के मैदान में आयोजित होगा कार्यक्रम
|
डिंडोरी | 25-फरवरी-2021
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा दमोह जिले में 27 फरवरी 2021 को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 20 लाख किसानों को 400 करोड़ की राशि का वितरण किया जायेगा। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने बताया कि डिंडौरी जिले में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का उक्त कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी के मैदान में आयोजित होगा। आयोजित कार्यक्रम का सफलता पूर्वक क्रियान्वयन करने के लिए श्री पी.डी. सराठे उप संचालक कृषि को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री महेश मण्डलोई संपूर्ण कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन करेंगे। मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डिंडौरी श्रीमति वर्षा झारिया कार्यक्रम का आयोजन, बेक ड्राप (बैनर), मंच, बैठक एवं प्रोजेक्टर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। तहसीलदार डिंडौरी श्री बिसन सिंह ठाकुर तथा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री गिरीष धुलेकर आमंत्रण, सोशल डिस्टेंसिंग तथा बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सीएमएचओ डिंडौरी डॉ. आर.के. मेहरा थर्मल स्कैनर की व्यवस्था और एलडीएम श्री मोहन चौहान प्रतीकात्मक चेक की व्यवस्था करेंगे। जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री के.के. मेरावी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार और डीआईओ एनआईसी श्री अभिनव साहू तथा प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री दीपक साहू कार्यक्रम स्थल में इंटरनेट टी.व्ही. लेपटॉप, प्रोजेक्टर ऑपरेटिंग, फोटोग्राफ्स अपलोड तथा संख्यात्मक जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राकेश कुमार शुक्ला मॉस्क एवं सेनेटाईजर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
(53 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|