
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा की गई जांच में डेंगू के 03 व्यक्ति संक्रमित मिले। जिसमें श्री रिंकू चौरसिया ग्राम लिधौरा, श्री अरबिन्द माहौर सिविल लाईन दतिया एवं श्री संदीप यादव शामिल है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. हेमंत गौतम ने संबंधित क्षेत्र के मलेरिया निरीक्षकों, आशा कार्यकर्ताओं को सक्रियता के साथ क्षेत्र में लार्वा सर्वे कर स्थिति पर नजर बनाये रखने के निर्देश दिये।
डॉ. गौतम के निर्देश के तहत् पर मलेरिया निरीक्षक श्री प्रमोद मिश्रा के निर्देशन में कॉम्बेट टीम ने लिधौरा गांव में पहुंचकर लार्वा सर्वे कार्य शुरू किया। इस बीच आशा कार्यकर्ताओं ने डेंगू पॉजीटिव मरीज के घर वालों और आस-पड़ोस में रह रहे लोगों की स्लाईडें तैयार की। दूसरी तरह कॉम्बेट टीम ने गांव के पीछे हैंडपम्प के पास गड्ढों में भारी मात्रा में पल रहे मच्छरों के लार्वा को टैमोफॉस दवा का छिड़काव कर नष्ट किया। मलेरिया निरीक्षक ने पंचायत सैकेटरी श्री महेन्द्र राजपूत से चर्चा कर हैण्डपम्प के पास सोख्ता गड्ढा तैयार कराने की सलाह दी।
श्री रिकूं चौरसिया बुखार आने से पूर्व 21 एवं 22 फरवरी, 2021 को नेहरू पैट्रोल पम्प के पास ग्वालियर में रूके थे। गांव बापस आने पर बुखार से पीड़ित होने पर जांच में डेंगूॅ पॉजीटिव पाया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्रामवासियों को डेंगू-मलेरिया रोग से बचाव की समझाईस दी गई। तथा प्रचार-प्रसार साहित्य का भी वितरण किया गया। टीम में श्री रमेश, श्री दीपक, अस्थाई फील्ड वर्कर श्री प्रदीप पाल, नरेन्द्र अहिरवार, अरूण मांझी, राजकुमार एवं गांव की आशा श्रीमती लक्ष्मी जाटव तथा एएनएम उपस्थित रहीं।