
सागर जिले के समस्त ग्रामों में 10 मटकों की शीतल जल प्याऊ खोली जाएगी। साथ ही मिट्टी के बर्तन बनाने वालों को उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाएगा, एवं मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुमारों को इलेक्ट्रिक चक्का मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जनपद पंचायत शाहगढ़ भ्रमण के दौरान कुम्हार वाला मोहल्ला में मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हारों की चौपाल में व्यक्त किए दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले, एसडीएम शशि मिश्रा, माटी कला बोर्ड के अधिकारी एससी नोदिया सहित अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने अमरोहा मोहल्ला में आयोजित कुम्हार चौपाल में निर्देश दिए कि कुमारों की मिट्टी के बर्तन को अधिक से अधिक विक्रय कराने एवं उनको व्यवसाय को गति देने के लिए जिले के 2000 ग्राम में 10 मटकों की प्याऊ जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं नगरपालिका के माध्यम से खोली जाएगी। यह भी निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु में होने वाली वृक्षारोपण में जिले के समस्त 2000 ग्रामों में 10-10 मटकों के माध्यम से मटका विधि से वृक्षारोपण कराया जाए।
उन्होंने कुम्हारों की चिह्नित जमीन पर यदि अतिक्रमण किया जाता है तो तत्काल अतिक्रमण को हटाते हुए अतिक्रमण करने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की जावे।
माटी कला बोर्ड के जिला अधिकारी श्री नोदिया को निर्देश दिए कि कुम्हार जाति के व्यक्तियों को प्रशिक्षण के माध्यम से इलेक्ट्रिक चक्का मशीन के बर्तन बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जावे। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पीएम स्व-नधि योजना के तहत व्यवसाय करने वालों को अधिक से अधिक लाभ प्रदान किए जाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने आश्वस्त किया कि कुम्हार जाति को उनके व्यवसाय के लिए उचित प्लेटफार्म प्रदान किया जाएगा। जिसके तहत जिले में लगने वाले मेला प्रदर्शनी में उनके लिए अलग से जगह चिन्हित की जाएगी और उनको मेले प्रदर्शनी में जाने आने के लिए वाहन भी उपलब्ध कराया जाएगा उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से उनको बाजार उपलब्ध होने पर सशक्त बन सकेंगे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले ने कहा कि कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर जिले के समस्त जनपद पंचायतों एवं नगरपालिका के माध्यम से जिले के समस्त ग्रामों में प्याऊ खोली जाएगी और मटकों को इन्हीं कुम्हारों से खरीदा जाएगा।