
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने शाहगढ़ भ्रमण के दौरान अमरमऊ स्थित दुग्ध संघ इकाई एवं अजीविका भवन का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले, अनुविभागीय अधिकारी बण्डा सुश्री शशि मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
श्री दीपक सिंह ने शाहगढ़ भ्रमण के दौरान नाहरमऊ में ग्राम स्तरीय संगठन चकरा, नाहरमऊ, शाहगढ़ में स्थापित दुग्ध संग्रहण इकाई का आकस्मिक निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने दूध लाने का इमेज, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।साथ ही दूध की विशेष गुणवत्ता बनाए रखने हेतु निर्देश दिये। अजीविका भवन का भी निरीक्षण किया। जहां रामराजा स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों का निरीक्षण किया और सराहना की।
उन्होंने समूह द्वारा बनाए गए पापड़, बड़ी ,अगरबत्ती ,जूट के थैले ,आंवले के उत्पाद ,गौशाला में बनाए गए कड्ढे, गो कास्ट एवं ईटो का भी अवलोकन किया स्व सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पाद जैसे पापड़ बड़ी और आंवले के उत्पादों को पैसे देकर खरीद कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गढ़पाले को निर्देश दिए थे स्व सहायता समूह बाजार में दुकान आवंटित की जाए जिससे अपना व्यवसाय कर सशक्त बन सके।