मुख्यमंत्री के दीनदयाल अन्त्योदय योजना के द्वितीय चरण के शुभारंभ अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने आमजनों के साथ बैठकर किया भोजन
|
-
|
बड़वानी | 26-फरवरी-2021
|
 प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना के द्वितीय चरण के शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बड़वानी में भी किया गया। जिला चिकित्सालय के सामने संचालित दीनदयाल अन्त्योदय रसोई के समीप आयोजित इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखने के पश्चात जनप्रतिनिधियों, गणमान्यजनों एवं आमजनों ने एक साथ बैठकर भोजन भी किया। इस अवसर पर प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल के प्रतिनिधि श्री बलवंतसिंह पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह चौहान के साथ - साथ नगर के गणमान्य श्री कृष्णा गोले, श्री विजय निकुम, श्री महेश जोशी, रसोई केन्द्र के संचालनकर्ता लायंस क्लब के श्री राम जाट, श्री अनिल जोशी ने भी आमजनों के साथ बैठकर सशुल्क भोजन किया।
(49 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|