
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि गरीबों को सुस्वादु और पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाकर अनमोल दुआएं प्राप्त करें। नगरीय निकाय और जो स्वैच्छिक संस्थाएं यह कार्य कर रही हैं ,निश्चित ही बधाई की पात्र हैं। भूखे को भोजन और प्यासे को पानी पिलाने से नारायण मिल जाते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उद्गार आज मिंटो हाल में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के अंतर्गत प्रदेश में 100 रसोई केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ के दौरान कही।
नगर पालिक निगम कटनी द्वारा स्थानीय स्तर पर चौपाटी स्थित दीनदयाल अन्तयोदय रसोई के पास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा व सुना गया। इस दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा और भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल भी उपस्थित थे।
भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल द्वारा दीनदयाल रसोई योजना के बारे में अवगत कराते हुए, रसोई योजना की विशेषताओं के बारे में बताया। रसोई के माध्यम से गरीबों को भोजन कराकर असहायों की मदद करनें तथा सभी को मिलकर योजना का सफल संचालन करनें हेतु यशा शक्ति अनुरूप दान दिये जाने की बात भी कही।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित जनों को नई व्यवस्था की बधाई देते हुए कहा कि दीनदयाल अन्तयोदय योजना अत्यंत महत्वकांक्षी योजना है, इस योजना में हर गरीब को पौष्टिक, स्वादिष्ट एवं संतुलित भोजन 10 रूपये प्रति थाली में उपलब्ध कराया जाता है। उन्होने आमजन से आग्रह करते हुए कहा कि यह संस्था अकेले सरकार की नही है, हम सभी शहरवासियों की भी है। हम सभी को मिलकर इसे आगे बढाना है एवं अच्छे से अच्छा बनाना है।
कटनी जिले के समाजसेवियों के माध्यम से इस योजना में सहयोग लिया जाकर योजना को अधिक से अधिक सफल बना सकते है। योजना के सफल संचालन संधारण हेतु rasoi.mp.gov.in लिंक प्रर्दशित होनें वाले सेन्ट्रल बेंक ऑफ इंण्डिया के खाता नंबर पर दान दिये जाने का ऑपशन है। जिसमें अपनी इच्छाशक्ति अनुसार दान भी दिया जा सकता है। नागरिकगण रसोई में अपनें माता पिता अथवा रिश्तेदारों की याद में तिथि आदि का आयोजन कराकर गरीबों को भोजन वितरण की सुविधा का लाभ भी अर्जित कर सकते है।
लाईव कार्यक्रम देखनें एवं सुनने के पश्चात अपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर दीदयाल रसोई का फीता काटकर रसोई घर का उद्धाटन किया गया। साथ ही संबंधितों को भोजन भी कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।