चिकित्सकीय जटिलता वाले बच्चों के उपचार व परामर्श के लिए शिविर रविवार को
|
-
|
खरगौन | 26-फरवरी-2021
|
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रविवार को चिकित्सकीय जटिलता वाले बच्चों के उपचार व परामर्श के लिए पुराना चिकित्सालय परिसर में शिविर आयोजित कर रहा है। इस शिविर में हृदय रोगी, आंखों में तिरछापन, गुंगापन व पैरों में तीरछापन जैसे बच्चों का चेकपअ कर शल्य चिकित्सा के लिए चिन्हित किया जाएगा। विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा ने बताया कि शिविर में इंदौर के सीएचएल अस्पताल, अरविंदों अस्पताल एवं टी चौईथराम अस्पताल के प्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श दिया जाएगा। इस शिविर में बच्चों को चेकपअ के लिए लाने व ले जाने के लिए आरबीएसके का वाहन, परियोजना स्तर का वाहन एवं एंबुलेंस की व्यवस्था भी की जाएगी।
(50 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|