प्रभारी यातायात श्री साहू ने बताया दमोह जिले के समस्त सम्मानीय नागरिकों को सूचित किया है कि आज 27 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान म.प्र. शासन का दमोह आगमन एवं शहर में विभिन्न कार्यक्रम प्रस्वावित होने से शहर की यातायात व्यवस्था में निम्न परिवर्तन किया है।
प्रतिबंधित मार्ग- समस्त प्रकार के वाहन
मारूताल से जबलपुरनाका होते हुए, कीर्ति स्तंभ एवं किल्लाईनाका मार्ग, सेंट्रल स्कूल से वैशाली नगर मार्ग, घण्टाघर से जिला अस्पताल तिराहा मार्ग, मोहन टाकीज से कीर्ति स्तंभ मार्ग, कॉपरेटिव बैंक तिराहा से कीर्ति स्तंभ मार्ग, काली माता चौराहा से जटाशंकर | वेलाताल मार्ग, बस स्टैण्ड से किल्लाई नाका मार्ग, बैकल्पिक मार्ग, घरमपुरा इकरार, महाकाली से आने वाले वाहन, घण्टाघर होते हुए बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, तीन गुल्ली या पलंदी चौराहा से बाहर आ - जा सकेंगे।
सामान्य सवारी बसे अन्य वाहन मारूताल से रिंग रोड वायपास होते हुए बालाकोट चौराहा से या पावर ग्रिड चौराहा से शहर में आ एवं बाहर जा सकेंगे। मुक्तिधाम, की ओर से आने वाले वाहन पलंदी चौराहा घण्टाघर या राय तिराहा होते हुए बस स्टैण्ड पहुंच सकेंगे।
पार्किंग
मुख्यमंत्री महोदय के कार्यक्रम में आने वाले नागरिको को लाने वाले समस्त वाहनों की पार्किग व्यवस्था - हटा/बटियागढ की ओर से आने वाली बसों की पार्किग व्यवस्था - रेल्वे स्टेशन परिसर दमोह, बांदकपुर, जबेरा, तेन्दुखेडा की ओर से आने वाली बसों की पार्किग - पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर। इसी प्रकार सागर, पथरिया, की और से आने वाली बसों की पार्किग - मिशन स्कूल ग्राउण्ड परिसर दमोह समस्त चार पहिया वाहनों की पार्किग - उत्कृष्ट विघालय ग्राउण्ड, अम्बेडकर चौराहा कार्यक्रम के समस्त वाहनो की पर्किंग - किसान भवन
नोट:- आपातकालीन वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेगे एवं व्यवस्था में तत्कालीन परिस्थितियों को देखते हुए परिवर्तन किया जा सकता है। यातायात पुलिस दमोह द्वारा जनजागरुकता हेतु प्रसारित।