मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 99 दीनदयाल रसोई केन्द्रों का किया शुभारंभ
|
ओरछा एवं निवाड़ी में दीनदयाल रसोई का हुआ शुभारंभ
|
निवाड़ी | 26-फरवरी-2021
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश में सुदृढ़ीकृत एवं नवीन 99 रसोई केन्द्रों का वर्चुअल लोकार्पण किया। मिंटो हॉल भोपाल से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह और नगरीय विभाग एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया की उपस्थिति में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के द्वितीय चरण में सुदृढ़ीकृत एवं नवीन 99 रसोई केन्द्रों का वर्चुअल लोकार्पण हुआ। वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर, उज्जैन, मुरैना, धार और छतरपुर जिले के रसोई केन्द्रों पर उपस्थित लाभार्थियों से संवाद भी किया। इसीक्रम में निवाड़ी जिले में संस्कृत विद्यालय ओरछा तथा अटल सभागार (यूनियन हॉल) निवाड़ी में दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ किया गया। इसके तहत ओरछा में आयोजित कार्यक्रम का श्री अखिलेष अय्याची ने जनप्रतिजनिधियों के साथ माँ सरस्वती के पूजन एवं कन्या पूजन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश पचोरी ने किया। साथ ही डिप्टी कलेक्टर एवं प्रशासक नगर परिषद ओरछा श्री के. एस. गौतम द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। कार्यक्रम को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल से लाइव प्रसारण के माध्यम से संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अखिलेश अय्याची ने बताया कि ओरछा में दीनदयाल रसोई का संचालन आरएस शिक्षा समाज कल्याण समिति ग्वालियर म.प्र. द्वारा किया जायेगा। इसमें प्रतिदिन 500 व्यक्तियों के भोजन व्यवस्था रहेगी। रसोई का संचालन प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जायेगा जिसमें मात्र 10 रुपये में भरपूर भोजन परोसा जाएगा।
(50 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|