
आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत 5 लाख तक का निशुल्क उपचार प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा 1 मार्च से निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का महा अभियान प्रारंभ कर रही है जिसके तहत समस्त जिले में लक्ष्य के अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने आयोजित बैठक में दिए। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार, जिला पंचायत के सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी समस्त नगरीय निकायों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के निर्माण में शत - प्रतिशत उपलब्धता हेतु एक से 31 मार्च तक राज्य शासन द्वारा आपके द्वार आयुष्मान माह आयोजित किये जाने संबंधी निर्णय लिये गये हैं। आपके द्वार आयुष्मान माह आयोजन जिला प्रशासन, जिला पंचायत एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से स्थानीय कर्मचारीगण, कार्यकर्ताओं जैसे पंचायत सचिव , ग्राम रोजगार सहायक , पैरालीगल वॉलेन्टियर्स , बी ई ई सेक्टर सुपरवाईजर, ए.एन.एम, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता आदि की सक्रिय भागीदारी से जिला स्तर , जनपद स्तर एवं पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाना है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा आयुष्मान भारत निरामयम् योजना के पात्र हितग्राहियों की पहचान कर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कॉमन सर्विस सेन्टर से अनुबंध का निष्पादन किया गया है। जिसके अन्तर्गत समस्त कॉमन सर्विस सेन्टर पात्र हितग्राही का पी.व्ही.सी. आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनायेगे एवं इस पर होने वाले व्यय का वहन नियमानुसार राज्य एवं केन्द्र शासन द्वारा किया जायेगा।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि आपके द्वार आयुष्मान अभियान का शुभारंभ 1 मार्च को जिला स्तर ,खंड स्तर, ग्राम पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों विशेषकर पंचायत राज निकायों के माध्यम से योजना का शुभारंभ किया जाएगा।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने आपके द्वार आयुष्मान बाइक रैली के संबंध में बताया कि आयुष्मान भारत निरामय के प्रचार प्रसार हेतु 3 मार्च को बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से समन्वय स्थापित स्थापित कर माननीय न्यायाधीश गणों की गरिमामय उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाएगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आसमान कार्ड बनाने वाले केंद्र पर बिजली, इंटरनेट, पेयजल एवं धूप से बचाव हेतु शेड या पंडाल की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। और बाजार, हाट वाले दिन शिविर का भी आयोजन किया जाए।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि आयुष्मान कार्ड की संपूर्ण प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा प्रतिदिन की स्थिति की समीक्षा की जावेगी।आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार, मुनादी कराई जावे।