ऑटो चलाने के पश्चात दोपहर का भोजन दीनदयाल रसोई केंद्र पर करने से खुश है बाबू सिंह - कहानी सच्ची है
|
-
|
धार | 28-फरवरी-2021
|
 जिला मुख्यालय स्थित एलआइजी कॉलोनी में 7 अप्रेल 2017 से बने दीनदयाल रसोई केंद्र पर कई लोग अपना अपना पेट भर चुके हैं। इसी क्रम में आते हैं धार की दीनदयाल पुरम कॉलोनी निवासी बाबू सिंह। बाबू सिंह ऑटो चलाने का कार्य करते हैं तथा इनके घर में कूल 5 सदस्य हैं जिसमें उनकी पत्नी तथा तीन बच्चे हैं। उनकी पत्नी भी मजदूर का कार्य करती है बच्चे विद्यार्थी है। वे बताते हैं कि निवास शहर से दूर होने की वजह से घर आना जाना खर्चीला होता है और समय भी लगता है दीनदयाल रसोई योजना प्रारंभ होने से मुझे कम समय में स्वादिष्ट भोजन भरपेट करने को मिलता है अब खाना खाने में समय वह पैसा दोनों बचता है इस योजना के चालू होने से मुझे बहुत फायदा मिला है। मैं यहां लगभग 3 वर्षो से भोजन कर रहा हूं। विगत दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअल तरीके से दीनदयाल अंत्योदय योजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सीएम द्वारा दीनदयालपुरम कॉलोनी धार के 40 वर्षीय बाबूसिंह डावर से सीधा संवाद भी किया गया। सीएम श्री चौहान ने हितग्राही बाबूसिंह से नमस्कार करते हुए पूछा कि कैसे है बाबूसिंह जी। हितग्राही ने कहा कि बढ़िया है मामाजी। क्या करते है आप? ऑटो चालक हु में। ऑटो कब से आपके पास? ऑटो चलाते चलाते 28 साल हो गए है परंतु अभी किराये की चला रहा हु। एक दिन में कितना पैसा कमा लेते हो? जब से कोरोना लगा है तब से रोजाना 100-200 रुपए रोजाना बचा लेते है। घर कहा है आपका? धार की दीनदयालपुरम कालोनी में। ऑटो चलाने के बाद दोपहर में भोजन करना हो तो यहां आते हो? जी बिल्कुल आते है। यह रसोई केंद्र आज ही खुल रहा है या पहले से खुला हुआ है? में यहाँ 2-3 साल से खा रहा हु। सीएम ने बाबू सिंह से चर्चा करते हुए पूछा की कैसा भोजन मिलता है, ऐसा तो नहीं कि पास में बैठे हैं तो कह रहे हो बढ़िया? नहीं ऐसा नहीं है बढ़िया भोजन मिलता है और अन्न से बड़ा कोई नहीं। सीएम श्री सिंह ने पुनः हितग्राही बाबूसिंह से संवाद कर पूछा कि रसोई केंद्र पर क्या-क्या मिलता है। सब्जी-रोटी, दाल-चावल और आज दाल बाटी बाफले बने है। इस पर सीएम श्री चौहान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि बढ़िया हमारे यहां तो मुँह में पानी आ गया गए, वहां दाल बाफले बने है और हम वहां नही है। योजना केसी लगी, क्या यह योजना चलती रहना चाहिए? यह योजना अच्छी लगी और हर गरीब को खाना मिलता रहना चाहिए इसलिए यह योजना चलती रहना चाहिए। सीएम ने धन्यवाद देते हुए कहा कि ठीक है हमारी कोशिश रहेगी कि हर गरीब को सस्ता भोजन मिलता रहे।
(53 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|