ड्रोन कैमरा के माध्यम से 171 गावं में नक्शा बनाने का कार्य पूर्ण-कलेक्टर
|
शेष गावों के नक्शा तैयार करने की कार्यवाही जारी
|
श्योपुर | 28-फरवरी-2021
|
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि श्योपुर जिले में राजस्व अधिकारियों के माध्यम से ड्रोन कैमरा के माध्यम से जिले के 171 गावों में नक्शा बनाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शेष गावों का नक्शा तैयार करने के लिए मैदानी राजस्व अमले के माध्यम से कार्यवाहियां जारी है। जिसमें 39 गावों की कार्यवाही भी 07 मार्च 2021 तक पूर्ण कर ली जावेगी। कलेक्टर ने कहा कि ड्रोन कैमरा के माध्यम से जिले के गांवो के नक्शा बनाने के कार्य कें अंतर्गत सभी पटवारियों को अपने-अपने फील्ड में रहने के निर्देश दिये गये है। साथ ही पटवारी राजस्व निरीक्षण के माध्यम से ड्रोन कैमरा से सर्वे का कार्य शेष रहे गावों में समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है। इसी प्रकार जिले के श्योपुर, विजयपुर, कराहल के एसडीएम एवं श्योपुर, बडौदा, कराहल, वीरपुर, विजयपुर के तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को भी ड्रोन कैमरा के माध्यम से छूटे हुए गावों के सर्वे कार्य का पयवेक्षण कराने के निर्देश दिये है। साथ ही पटवारी, आरई के माध्यम से ड्रोन कैमरा से नक्शा तैयार करने के कार्य को सयम सीमा में पूर्ण करने के लिए भी निर्देशित किया है।
(47 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|