वायरल हेपेटाइटिस के प्रीवेंशन एवं मैनेजमेंट व कंट्रोल पर सेमिनार आयोजित
|
-
|
श्योपुर | 28-फरवरी-2021
|
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधिक्षक डॉ आरबी गोयल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत वायरल हेपेटाइटिस के प्रीवेंशन एवं मैनेजमेंट व कंट्रोल पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमीनार में वायरल हेपेटाइटिस के नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. विष्णु गर्ग एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं व्हीबीडी सलाहकार श्री किरतसिंह कवचे, जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारियों व लैब टेक्नीशियन विकासखंड से ब्लॉक मेडिकल अधिकारी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी व लैब टेक्नीशियन, स्टॉफ नर्स फार्मासिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि उपस्थित थे। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधिक्षक डॉ आरबी गोयल ने सेमीनार में बताया कि राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस की दिशा में अगर माता हेपेटाइटिस बी से संक्रमित है। तो उससे जन्मे बच्चे को हेपेटाइटिस बी होना एक प्रमुख कारण है। इसीलिए समय पर प्रत्येक गर्भवती माता को हेपेटाइटिस बी की जांच आवश्यक कराना चाहिए। अगर कोई माता संक्रमित पाई जाती है। तो उसका प्रसव किसी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर ही कराना चाहिए। जिससे इसका उपचार पुर्णतः निशुल्क है। साथ ही जन्म के 24 घंटे के भीतर बच्चें को हेपेटाइटिस बी का टिका जरुर लगाए। यह एक ऐसी बीमारी है जो बहुत गंभीर, खर्चीली, अत्यंत पीड़ा दायक होने के साथ-साथ बहुत सी तकलीफों को जन्म देती है। इसी प्रकार वायरल हेपेटाइटिस के नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. विष्णु गर्ग एवं व्हीबीडी सलाहकार श्री किरतसिंह कवचे ने संयुक्त रूप से क्रमशः बताया कि संभावित वायरल हेपेटाइटिस के सभी मरीजों की जाँच करना चाहिए। साथ ही पॉजिटिव मरीज को हनपकमसपदम के अनुसार उपचारित करना चाहिए। जिससें हम इन बीमारियों से सुरक्षित हो सकें। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में या सामुदायिक स्तर पर या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर संभावित हेपेटाइटिस के मरीज मिलने पर, उन्हें जिला चिकित्सालय श्योपुर में भिजवाने आदि की जानकारी दी। उन्होने बताया कि उपे पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। यह रिपोर्ट बीबध्चीब स्तर से जिले को भिजवाई जावे। जिससें हेपेटाइटिस बीमारियों की मॉनिटरिंग सही तरीके से की जा सकें। सेमीनार में सभी प्रशिक्षकों को हेपेटाइटिस से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई।
(44 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|