कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की उपस्थित में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोना टीकाकरण के संबंध में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में एक मार्च 2021 से प्रारंभ हो रहे कोरोना टीकाकरण के तृतीय चरण तथा आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रम के संबंध में भी मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई। कार्यशाला में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि जिले में 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को निःशुल्क कोविड टीकाकरण लगाने के लिए एक मार्च से शुरू होने वाले अभियान में अधिक से अधिक लोग टीकाकरण का लाभ लें। साथ ही उन्हांनें सभी संबंधितओं को निर्देशित किया कि टीकाकरण कार्य पूरी सावधानी एवं गंभीरता से करें, जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री सीपी पटेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. पीके माहौर, सहायक सूचना अधिकारी सुश्री शेफाली तिवारी, श्री आदित्य तिवारी, मीडिया अधिकारी स्वास्थ्य विभाग श्री केएल जैन एवं संबंधित अधिकारी तथा मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यशाला में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. पीके माहौर ने बताया कि इस अभियान में जिले में 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को निःशुल्क कोविड टीकाकरण लगाने के लिए एक मार्च से अभियान शुरू हो रहा है। इसके साथ ही 45 से 59 वर्ष के चिन्हित 20 गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को भी निःशुल्क टीकाकरण शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस हेतु हितग्राहियों की उम्र की गणना एक जनवरी 2022 को आधार मानकर होगी। इस हेतु ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन एवं टीकाकरण प्रातः 9 से शाम 5 बजे तक जिला चिकित्सालय के एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लोगों का रजिस्ट्रेशन एवं टीकाकरण किया जायेगा। टीकाकरण के लिए हितग्राही टीकाकरण स्थल पर उम्र का प्रमाण पत्र, वोटर आईडी, आधार कार्ड के दस्तावेजों सहित अन्य फोटो पहचान पत्र के आधार पर भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
चिन्हित बीमाररियां
डॉ. माहौर ने बताया कि जिन गंभीर बीमारियों वाले लोगों को कोविड टीका लगेगा उन चिन्हित बीमारियों में हृदय रोग जिसमें बीते एक वर्ष में अस्पताल में भर्ती मरीज, हृदय प्रत्यारोपण या जिन्हें पेसमेकर लगा हो, हृदय संकुचन संबंधी गंभीर विकार, हृदय बॉल्ब संबंधी गंभीर या मध्यम विकार, जन्मजात हृदय रोग के साथ गंभीर पलमोनरी, आर्टरी, उच्च रक्तताप, दिल की नसों की बीमारी, बायपास, दिल का दौरा एवं उच्च रक्तचाप, दवा ले रहे शुगर की बीमारी वाले व्यक्ति, एनजाईना के साथ हाईपरटेंशन एवं शुगर रोगी, सीटी एवं एमआरआई परीक्षण में ब्रेन स्ट्रोक ज्ञात व्यक्ति जो उच्च रक्तताप एवं शुगर उपचार का लाभ ले रहे हैं। इसके साथ ही पलमोनरी, आर्टरी, हायपरटेंशन के साथ उच्च रक्तताप एवं शुगर तथा 10 वर्षों से शुगर एवं जटिलताओं तथा उच्च रक्तताप का उपचार का लाभ ले रहे व्यक्ति शामिल हैं।
इसके अलावा किडनी, लिवर, स्टेमसेल प्रत्यारोपित या प्रतिक्षारत व्यक्ति, डायलिसिस एवं किडनी के गंभीर रोगी, लंबे समय से ओरलकार्टिको, स्टेरायड एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता कम करने वाली दवाई ले रहे व्यक्ति, गंभीर लिवर सिरोसिस रोगी, गंभीर स्वसन तंत्र रोगी जो विगत 2 वर्षों से भर्ती होकर लाभ ले रहे हैं, लिम्फोमा, ल्यूकीमियां और मायलोमा के रोगी, केंसर की गठान अथवा एक जुलाई 2020 के बाद ज्ञात तथा केंसर का उपचार लाभ ले रहे रोगी, सिकलसेन, बोनमेरोफेल्योर, एप्लास्टिक एनीमिया या थेलेसीमियां रोग के गंभीर रोगी, प्रारंभिक अवस्था के रोगी जो रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी एवं एचआईबी से संक्रमित हैं और दिव्यांग व्यक्ति जिन्हें सहायता की जरूरत हो जो मांसपेशियों की अशक्तता, मूकबधिर, एसिड अटैक पीडि़त जिनसे स्वसन तंत्र प्रभावित हुआ हो शामिल हैं, इन्हें कोविड टीका लगाया जाएगा।
इस दौरान कार्यशाला में श्री आदित्य तिवारी ने एक मार्च से प्रारंभ हो रहे आयुष्मान आपके द्वार अभियान के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार मार्च माह में आयुष्मान भारत निरामयम योजना के शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों की पहचान कर कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से उनके नि:शुल्क कार्ड बनाए जाएंगे। आपके द्वार आयुष्मान माह में इस कार्य को अभियान के तौर पर लिया गया है।
(48 days ago)