नाइट वॉकाथान में स्वच्छता का पंच लगाने के लिए चला इन्दौर
|
-
|
इन्दौर | 28-फरवरी-2021
|
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, विधायकगण श्री रमेश मेंदोला एवं श्री संजय शुक्ला, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, नईदुनिया संपादक श्री सदगुरूशरण एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा आज इंदौर में आयोजित की गई नाइट वॉकाथान में भाग लिया गया। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से 700 से ज्यादा प्रतिभागियों द्वारा वॉकाथान में भाग लिया गया। प्रतिभागियों ने सेल्फी लेकर सफाईमित्रों का हौसला बढ़ाया। नाइट वॉकाथान अभय प्रशाल से प्रारंभ होकर पलासिया स्थित सेल्फी पाईंट पर समाप्त हुआ।
गणमान्य अतिथियों द्वारा सफाईमित्रों को गुलाब का फुल देकर समानित किया गया। कार्यक्रम में मेघदूत एरोबिक्स क्लब द्वारा स्वच्छता का पंच गीत पर जुम्बा डांस किया गया व इन्दौरी आर्टिस्ट द्वारा लाईव परफॉम किया गया। 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन द्वारा वॉकाथान में उपस्थित अतिथियों व प्रतिभागियों का सम्मान किया गया।
(52 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|