
रबी वर्ष 2021-22 में गेहॅू उपार्जन जिले में हुए किसान पंजीयन सत्यापन का कार्य राजस्व अधिकारी यथाशीघ्र करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री अभय वर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि 02 मार्च को आयोजित होने वाली समाधान ऑनलाईन के एजेण्डा के बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देकर अधिकारी प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने आगामी 13 मार्च को आयोजित होने वाली कलेक्टर कान्फ्रेंस से संबंधित बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए शिकायतों को विभागीय अधिकारी समय सीमा में अटेण्ड करे तथा उनका निराकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने ईसागढ़ में अवैध गुमठियां हटवाये जाने के निर्देश नगरपालिका सीएमओ को दिए।
नवीन पात्रता पर्ची धारकों को खाद्यान्न वितरण
बैठक में निर्देश दिए कि जिले के अंतर्गत 9788 नवीन पात्रता पर्ची धारकों को पात्रता पर्ची का वितरण शत् प्रतिशत किया जाए। साथ ही खाद्यान्न का वितरण हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नवीन पर्ची धारी ऐसे हितग्राही जिन्होंने तीन माह से राशन नही लिया है,उन्हे एक सप्ताह का नोटिस जारी नाम काटने की कार्यवाही की जाए।
गौशाला संचालकों का प्रशिक्षण आयोजित करे
बैठक में निर्देश दिए कि जिले के अंतर्गत संचालित 32 गौशालाओं के अंतर्गत गौशाला में निर्मित कराये जाने वाले गौ उत्पादों के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण गौशाला संचालकों को दिलाया जाए। साथ ही जिले में 01 हजार की संख्या में गौ अभ्यारण के लिए जगह चिन्हित किेये जाने के निर्देश उप संचालक पशुपालन को दिए। उन्होंने ग्राम कचनार की गढ़ी में गौशाला के संचालन के लिए नवीन प्राक्कलन बनाये जाने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण शत् प्रतिशत हो
बैठक में निर्देश दिए कि जिले में 01 मार्च से प्रारंभ हुए 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए बनाये गये तीन सेंटरो पर उनके रजिस्ट्रेशन एवं टीकाकरण की समुचित व्यवस्था हो यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही प्रत्येक सेंटर पर 500-500 के लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण किया जाए। साथ ही वैक्सीनेशन के लिए वरिष्ठ नागरिकों को जागरूक किये जाने हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न माध्यमों से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए।
लंबित पेंशन प्रकरणों का करें निराकरण
बैठक में निर्देश दिए कि शासकीय विभागों में सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण शीघ्र कराया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही निराकृत प्रकरणों की जानकारी जिला पेंशन अधिकारी को भेजी जाए।
आपके द्वार - आयुष्मान माह का आयोजन 31 मार्च तक
बैठक में निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत ‘’निरामयम’’ योजना के तहत आपके द्वार आयुष्मान माह का आयोजन 31 मार्च तक किया जायेगा। इस माह के दौरान अभियान को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रयत्न किये जाए। योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाए।
बैठक में सीएम हेल्पलाईन अंतर्गत ग्रेडिंग,300 दिवस एवं 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों,खाद्यान्न नवीन पर्ची,प्रधानमंत्री स्वनिधि,गेहॅू उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन,समाधान ऑनलाईन,आपके द्वार आयुष्मान माह,आगामी नगरीय निकाय चुनाव हेतु मतदाता सूची,मतदान केन्द्रों की स्थिति तथा पेंशन प्रकरणों के निराकरण के संबंध में विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी,सीईओ जिला पंचायत श्री बी.एस.जाटव,समस्त एसडीएम,तहसीलदार सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।