अब पोल्ट्री फार्म का रजिस्ट्रेशन 05 वर्ष तक रहेगा मान्य
|
-
|
पन्ना | 01-मार्च-2021
|
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. सी.के. त्रिपाठी ने बताया है कि जिले में पिछले एक महिने से बड फ्लू का कोई नया मामला नहीं आया है वर्तमान में पशुपालन विभाग ने सभी पोल्ट्री फार्म का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले संचालकों को इससे संबंधित कोई भी सुविधायें नहीं दी जायेगी इसमें मुआवजा भी शामिल रहेगा। बर्ड फ्लू की वजह से प्रदेश में आज दिनांक तक लगभग साढ़े चार हजार से ज्यादा पक्षियों की मौत हूई है। इस कारण से प्रदेश में 4800 मुगे-मुर्गीयों की कलिंग भी की गयी है। शासन के निर्देशानुसार अब सभी पोल्ट्री संचालकों को रजिस्ट्रेशन करावाना अनिवार्य कर दिया गया है। जिससे विभाग को यह जानकारी रहेगी की जिले में कितने पोल्ट्री फार्म है। अभिलेख होने पर समय-समय पर पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक जाँच व निरीक्षण भी करेंगे। इसके साथ-साथ रख-रखाव की सलाह भी देंगे। उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग ने पोल्ट्री उद्योग को सुरक्षा देने और सुचारू संचालन के लिये स्थापित और नये पोल्ट्री फार्म का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। रजिस्ट्रेशन के लिये निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा। प्रारंभ में 05 वर्षो के लिये पंजीयन प्रमाण-पत्र जारी किया जावेगा। इसके बाद हर 03 वर्ष में नवीनीकरण कराना होगा। 500 से 1000 तक पक्षियों की क्षमता के फार्म के लिये रजिस्ट्रेशन शुल्क 100/- रूपये, 1000 से 5000 तक पक्षियों की क्षमता वाले फार्म के लिये रजिस्ट्रेशन शुल्क 200/- रूपये, 5000 से 10,000 तक के पक्षियों की क्षमता वाले फार्म के लिये रजिस्ट्रेशन शुल्क 500/- रूपये, 10,000 से अधिक पक्षियों की क्षमता वाले फार्म के लिये 1000/- रूपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा। जिले में नया मामला न आने के बावजूद भी सर्विलेंस के तहत पक्षियों के नमूनें लिये जा रहे है वर्तमान में पक्षियों के मरने की सूचना भी बहुत कम हो गयी है। तापमान बड़ने के साथ ही बर्ड फ्लू धीरे-धीरे खत्म हो जायेगा। लेकिन पशुपालन विभाग ऐहतियात के तौर पर पोस्ट ऑपरेटिव सर्विलेंस के तहत नमूनें एकत्रित कर जाँच हेतु भेजे गये थे जिनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। वर्तमान में पन्ना जिला सुरक्षित स्थिति में है। उन्होंने पन्ना जिले के पोल्ट्री फार्म के संचालकों से अपील है कि अपने पोल्ट्री फार्मो का तत्काल पंजीयन कराये एवं पोल्ट्री फार्मो में पूर्व में बर्ड फ्लू के संबंध में विभाग द्वारा जारी की गयी गाईड लाइन का पालन करें एवं सुरक्षित रहे।
(47 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|