सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं - कलेक्टर
|
1 से 31 मार्च तक आपके द्वार-आयुष्मान अभियान संचालित होगा, जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित
|
आगर-मालवा | 01-मार्च-2021
|
आयुष्मान भारत निरामयम् योजना में सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 01 मार्च से 31 मार्च तक आपके द्वार-आयुष्मान अभियान संचालित होगा। अभियान में प्रत्येक पात्र परिवार के हितग्राही का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिष्चित करें। जिससे कि 5 लाख रुपए तक का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा कवर का लाभ चिन्हित अस्पतालों में उन्हें मिल सकें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री अवधेष शर्मा ने आज सोमवार को कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि आगर-मालवा जिले में अभियान व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाए। मैदानी स्तर पर स्वास्थ्य, महिला बाल विकास एवं पंचायत विभाग के अमले के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने से शेष परिवारों की जानकारी प्राप्त करते हुए कार्ड बनवाएं जाए। अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। बाईक रैली आदि निकालकर जन-जागरूकता लाएं। कलेक्टर ने जिले में आयुष्मान भारत निरामयम् योजना में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति पर अंसतोष जाहिर करते हुए कहा कि मैदानी स्तर का अमला सतत् प्रयासरत् होने के बाद भी आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति दयनीय है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि आयुष्मान कार्ड बनाने में वांछित प्रगति लाएं। इस कार्य में लापरवाही कताही बर्दाष्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु सभी कॉमन सर्विस सेंटर, आयुष्मान केन्द्रों के संचालकों की बैठक लेकर उन्हें प्राथमिकता से इस कार्य को करने हेतु निर्देशित करें। गांवों में शिविर लगाए। जिस दिन गांव में शिविर रखा जाए, उसका व्यापक प्रचार भी गांव स्तर पर किया जाए। जिससे कि हितग्राही शिविर में उपस्थित होकर अपना कार्ड बनवा सकें। 7 मार्च को उचित मूल्य दुकानों पर आयोजित अन्न उत्सव के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आपके द्वार-आयुष्मान अभियान में 31 मार्च तक कोई पात्र हितग्राही आयुष्मान कार्ड बनवाने से वंचित न रहें। बैठक में सीएमएचओ डॉ. एसएम मालवीय सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
(48 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|